Rakhi Sawant News: बॉलीवुड की एंटरटेनमेंट क्वीन राखी सावंत के जीवन की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। हाल ही में राखी बिग बॉस मराठी से बाहर आई हैं, जिसके बाद उन्हें पता चला कि उनकी मां को ब्रेन ट्यूमर हैं और वह अस्पताल में हैं। इसके बाद राखी और उनके बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी के निकाह की तस्वीरें सामने आईं। राखी ने अपने सोशल मीडिया पर भी तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए हैं। लेकिन आदिल (Rakhi alleged husband), राखी संग शादी करने की खबर पर कुछ बोलने से इनकार कर रहे हैं।

दस दिन बाद शादी पर बात करेंगे आदिल
आदिल दुर्रानी को लेकर खबर आ रही थी कि उन्होंने शादी को फेक बताया है। अब राखी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किए हैं, जिसमें आदिल इस खबर को लेकर बात कर रहे हैं।

आदिल कह रहे हैं कि वह इस खबर पर कोई रिएक्शन नहीं देना चाहते, राखी और उनके बीच सब ठीक है और वह साथ हैं। लेकिन शादी के बारे में बात करने के लिए उन्हें समय चाहिए। आदिल ने कहा कि मैं इस शादी की खबर को झूठ भी नहीं कह रहे हैं और इसे लेकर कुछ कहना भी नहीं चाहते। वह इसके लिए 10 दिन का समय चाहते हैं, इसके बाद वह इस शादी पर खुलकर बात करेंगे।

एक ऑडियो भी राखी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। जिसमें आदिल tellytalkindia से बात कर रहे हैं। साथ में राखी भी जुड़ती हैं और कहती हैं कि दोनों के बीच सब सही चल रहा है, लेकिन वह चाहती हैं आदिल दुनिया को सच्चाई बताएं। इसपर आदिल ने कहा कि वह अभी इस बारे में बात नहीं करेंगे, उन्हें थोड़ा समय चाहिए।

राखी की वकील ने बताई शादी की सच्चाई
राखी सावंत की शादी को लेकर लोगों के मन में तमाम सवाल खड़े हो रहे हैं। इसी बीच राखी की वकील फाल्गुनी ब्रह्मभट्ट का बयान सामने आया है। फाल्गुनी ने कहा कि राखी-आदिल की शादी नकली नहीं है।

उन्होंने पहले निकाह किया और फिर निकाह को रजिस्टर्ड कराया। राखी-आदिल ने बकायदा नगर निगम में फॉर्म भरकर ऑफिस जाकर अपनी शादी रजिस्टर कराई है। उनके पास शादी का सर्टिफिकेट भी है। वकील ने आदिल को लेकर कहा कि शायद उनका कोई पर्सनल कारण होगा जो वह इसे खुलकर बोलने में संकोच कर रहे हैं।