सलमान खान का चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 16 में जब से साजिद खान की एंट्री हुई है। तब से एक बार फिर #MeToo कैंपेन ने हवा पकड़ ली है।साजिद को शो से बाहर करने की मांग की जा रही है। बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल शर्लिन चोपड़ा पूरी कोशिश कर रही हैं कि साजिद को जल्द से जल्द बिग बॉस के घर से बाहर का रास्ता दिखाया जाए। हाल ही में शर्लिन ने साजिद के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी।

वहीं जब से साजिद बिग बॉस के घर में आए हैं शर्लिन लगातार उन्हें बाहर करने को लेकर बिग बॉस मेकर्स और सलमान खान पर गुस्सा निकाला रही हैं, लेकिन राखी सावंत लगातार साजिद खान को सपोर्ट कर रही हैं। जहां बीते दिनों राखी ने शर्लिन का मजाक उड़ाया था, वहीं अब शर्लिन चोपड़ा ने भी इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

शर्लिन चोपड़ा ने राखी पर किया पलटवार

शर्लिन चोपड़ा ने पपाराजियों के सामने राखी के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए दी है और सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि ”#MeToo आरोपी साजिद खान की टॉमी कहती हैं कि हमारा यौन शोषण इसलिए हुआ क्योंकि हम अंग प्रदर्शन करते हैं। दिमाग से पैदल राखी को ये बताना चाहिए कि छोटी छोटी बच्चियों का यौन शोषण और बलात्कार क्यों होता है?”

3 महीने में बॉयफ्रेंड और 4 महीने में पति बदली हैं राखी

इसी के साथ एक्ट्रेस ने आगे कहा कि ”दिमाग से पैदल है वो औरत। समझती ही नहीं है कि आए दिन शर्लिन चोपड़ा क्यों पुलिस चौकी जाती है शिकायत दर्ज करने। हर 3-4 महीने में आप अपने बॉयफ्रेंड्स नहीं बदलती हैं? हमने कभी कुछ बोला? चुप रहते हैं हम ये सोचकर कि ये आपकी निजी जिंदगी है। लेकिन जब हम इंसाफ की गुहार लगाने जाते हैं आप हमपर चढ़ जाते हैं। क्यों, आप कह रहे हैं कि आपके भाई साहब मीटू आरोपी साजिद खान निर्दोष हैं तो फिर जांच-पड़ताल होने दो न। दिक्कत क्या है, लेकिन नहीं। ये ऐसी है वैसी है, अपना जिस्म दिखाती है। अगर कोई महिला अपना जिस्म दिखाती है तो क्या इसका मतलब ये है कि उसके साथ रेप किया जाए?”

गंजी हैं राखी सावंत

शर्लिन चोपड़ा ने आगे कहा कि ”अगर हिम्मत है तो आकर मेरे सामने खड़ी होकर दिखाओ। राखी सावंत 31 किलो का मेकअप करती हैं और अपने गंजेपन को छिपाने के लिए हेयर एक्सटेंशन लगाती हैं। क्या हमने कभी पूछा। उसे शर्म आनी चाहिए।”

शर्लिन ने उतारी राखी की नकल

वहीं पत्रकारों से बात करते हुए शर्लिन ने की नकल उतारी और आदिल का नाम लेते हुए कहा कि ”राखी नौटंकी करती है, नॉनसेंस। जिम के अंदर जाओ डोले-शोले बनाओ, लेकिन मेहनत नहीं करनी है उनको। बस 24 घंटे मीडिया-मीडिया, पैपराजी-पैपराजी करती रहती हैं।” इसी के साथ उन्होंने राखी का मजाक उड़ाते हुए कहा कि ”जब मीडिया उनके सामने आता है तो वह कहती है कि आदिल से पहले मेरे जितने भी बॉयफ्रेंड्स थे और पति थे, वह सब टाइम पास थे, लेकिन आदिल मेरे दिल में रहता है।”