Rakhi Sawant On Poonam Pandey Demise: बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे (Poonam Pandey) का निधन हो गया है। इसकी जानकारी उनके इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करके दी गई है। इसमें बताया गया है कि सर्वाइकल कैंसर से जूझ रहीं थीं हालांकि, एक्ट्रेस ने पहले कभी भी अपनी बीमारी का खुलासा नहीं किया था। ऐसे में उनके फैंस इस खबर के सामने आने के बाद शॉक्ड हैं। इसी बीच अब राखी सावंत का इस पूरे मामले को लेकर वीडियो वायरल हो रहा है। उन्होंने इस पर रिएक्शन दिया है।
दरअसल, पूनम पांडे के निधन के बाद राखी सावंत सोशल मीडिया पर लाइव आईं और उन्होंने इस दौरान उनके निधन पर दुख जाहिर किया। साथ ही वीडियो में राखी ने कहा, ‘दोस्तों पूनम को लेकर जो न्यूज आ रही है वो सच है क्या? मुझे इस पर यकीन नहीं हो रहा है। इसलिए दोस्तों जिंदगी में किसी भी तरह का स्टैस मत लो। वो केवल 32 साल की थी। उसने शादी की थी डिवोर्स लिया था। सबकुछ के बारे में मुझे बताया। वो जीवन में अकेले रहना चाहती थी। उसके बड़े-बड़े सपने थे। अवॉर्ड्स पाना, बड़े फैशन शो का हिस्सा होना और तमाम चीजें जिसकी वो शौकीन थीं। मैं पूनम के साथ एक वीडियो भी करने वाली थी। मुझे नहीं लग रहा है कि ये सच है।’
राखी को आगे कहती हैं, ‘मैं उसके हसबैंड को फोन करूंगी। सच बात क्या है? सर्वाइकल कैंसर था या फिर कोई और बात है। सस्पेंस हुआ है तो मैं शॉक्ड हूं। वो किसी के लेने-देने में नहीं थी। किसी से लफड़े-झगड़े भी नहीं करती थी। वो बस मुझसे ही थोड़ा बहुत लेकिन आज वो मेरी दोस्त है। अच्छी वाली दोस्त है। मैं प्रार्थना करती हूं कि ये न्यूज गलत हो।’ इसके बाद वो उनके लिए प्रार्थना करने लगती हैं।
आदिल खान ने की थी पूनम पांडे से मुलाकात
इसी बीच पूनम पांडे के निधन पर आदिल खान का भी रिएक्शन वायरल हो रहा है। राखी सावंत के एक्स हसबैंड ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने दो दिन पहले ही पूनम से मुलाकात की थी। वो उनसे एक अवॉर्ड शो में मिले थे। आदिल ने बताया कि इस दौरान पूनम को देखकर ऐसा बिल्कुल भी नहीं लगा कि उन्हें कैंसर है। राखी के एक्स हसबैंड ने कहा कि वो उनसे 4-5 बार मिल चुके हैं। आदिल ने पूनम के निधन की खबर को उनकी पीआर टीम से कंफर्म किया है। आपको बता दें कि पूनम के साथ उनके काफी अच्छे बॉन्ड थे। दोनों को कई बार साथ में स्पॉट किया गया था।