सुर्खियों में रहने वाली राखी सावंत इस वक्त अस्पताल में भर्ती हैं और बताया जा रहा है कि उन्हें दिल से संबंधी बीमारी के कारण एडमिट किया गया है। मंगलवार की शाम उनकी अस्पताल के बेड पर बेसुध हालत में लेटे हुए कुछ तस्वीरें सामने आई थी, जिन्हें देख कुछ लोगों को राखी की फिक्र होने लगी तो कुछ ने इसे पब्लिसिटी स्टंट बता दिया। अब राखी के पूर्व पति रितेश सिंह का इसपर बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने बताया कि राखी की हालत सच में क्रिटिकल है।
क्यों भर्ती हैं राखी?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रितेश ने राखी सावंत की हालत के बारे में जानकारी दी है। उनके पेट में ट्यूमर निकला है, जिसका साइज काफी बड़ा है। उन्होंने बताया है कि राखी की किडनी में भी प्रॉब्लम सामने आई है, उन्हें दिल की समस्या भी है और उनके पेट में सूजन है। फिलहाल डॉक्टर उनके ट्यूमर की जांच कर रहे हैं।
भड़के रितेश
रितेश ने मीडिया से बात करते हुए राखी सावंत के हेल्थ अपडेट दिए हैं। साथ ही इसे झूठा मानने वालों को भी जवाब दिया है। उन्होंने कहा, “ये मजाक का मुद्दा नहीं है, राखी ने अपनी ऐसी छवि बना ली है जिसमें लोगों को लगता है कि वो कुछ भी कर रही है ड्रामा है। मैं बहुत मुंहफट हूं बोलने में और मैं किसी से डरता नहीं हूं। मैं आपको बस ये बोलूंगा कि राखी अगर क्रिटिकल कंडीशन में है तो है, वो भेड़िया आया भेड़िया आया वाली कहानी उसके साथ हमेशा होती है। जब भेड़िया सच में आया तो उसकी बातों पर कोई यकीन नहीं करता। यहां पर सीन यहीं हुआ है।”
रितेश ने आगे कहा, “अभी वो सच में क्रिटिकल हालत में है तो आधे लोगों को लगता है कि कॉन्ट्रोवर्सी कर रही है, आधे लोगों को लगता है नाटक कर रही है या जो भी। मैं उसमें नहीं पड़ना चाहूंगा, जो लोग दिल से उसे जानते हैं मैं चाहूंगा कि उसके लिए दुआ करें। जल्दी ही वो ठीक हो जाएगी।”
क्यों दिया बयान?
दरअसल जैसी ही राखी सावंत की अस्पताल वाली तस्वीरें सामने आई थी लोग इसे नौटंकी बता रहे थे। लोगों को लग रहा था कि राखी ने सुर्खियां बटोरने के लिए जानकर ऐसी तस्वीरें वायरल कराई हैं। इसलिए अब रितेश ने मीडिया के साथ बात करते हुए सच्चाई बताई है। हालांकि कुछ लोग अब भी यकीन नहीं कर पा रहे हैं।