Rakhi Sawant- Adil Durrani: राखी सावंत के ड्रामे खत्म होने के नाम नहीं ले रहे हैं, कभी आदिल संग अलग होने की खबर तो कभी एक होने की खबर वो मीडिया में देती रहती हैं, हैरानी तब हुई जब राखी सावंत ने आदिल दुर्रानी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी। दोनों की कथित शादी पर हुए सार्वजनिक नाटक के बाद, एक्ट्रेस और बिग बॉस की पूर्व कंटेस्टेंट राखी सावंत ने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज करते हुए दावा किया कि उन्होंने उनके पैसे और गहने ले लिए।
एफआईआर के बाद आदिल को ओशिवारा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक राखी की शिकायत के आधार पर ओशिवारा पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। अब, खबर आई है कि आदिल को गिरफ्तार कर लिया गया है और राखी द्वारा लगाए गए आरोपों पर पूछताछ की जाएगी।
आदिल दुर्रानी के खिलाफ आईपीसी की धारा 406 और 420 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। राखी सावंत इससे पहले भी अपने रिश्तों को लेकर खबरों में रही हैं। राखी सावंत ने रितेश के साथ बिग बॉस 15 के घर में प्रवेश किया, राखी ने कहा था कि रितेश उनके पति हैं।
अब वह एक बार फिर अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। मीडिया में राखी ने दावा किया कि उन्होंने आदिल से शादी की है और आदिल संग निकाह की तस्वीरें और वीडियो शेयर किये हैं। हालांकि, आदिल ने यह मानने से इनकार कर दिया कि वे शादीशुदा हैं। बाद में आदिल ने मान लिया कि उनकी राखी से शादी हुई थी। राखी ने यह भी दावा किया कि शादी के लिए उन्होंने इस्लाम स्वीकार किया और अपना नाम फातिमा रख लिया। राखी ने हाल ही में पति आदिल खान की गर्लफ्रेंड के नाम का भी खुलासा किया था। इसके बाद आदिल ने एक वीडियो के जरिए राखी द्वारा लगाए गए तमाम आरोपों का जवाब दिया।
इससे पहले भी जब राखी सावंत ने अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं तो आदिल ने राखी की शादी के दावों से पल्ला झाड़ लिया था. लेकिन कुछ दिनों बाद वह राखी के साथ नजर आए और दोनों ने कहा कि अब सब ठीक है। राखी की मां की मौत के एक दिन पहले ही आदिल अस्पताल में मौजूद थे और मां के निधन के वक्त भी राखी के साथ रहें। लेकिन फिर अचानक दोनों के अलग होने की खबर सामने आ गईं और अब बात गिरफ्तारी तक पहुंच चुकी है।