फिल्म कश्मीर फाइल्स इन दिनों अपनी कहानी को लेकर काफी चर्चा में है। सिनेमाघरों में इस फिल्म को देखने के लिए लंबी लाइन लग रही है। इसी बीच बॉलीवुड की एंटरटेनमेंट क्वीन राखी सावंत भी अपनी मां के साथ ये फिल्म देखने पहुंचीं। फिल्म देखने के बाद राखी की एक अलग ही साइड देखने को मिली।
राखी जैसे ही थिएटर से बाहर आईं, मीडिया रिपोर्टर्स ने उन्हें घेर लिया। जब उनसे फिल्म के बारे में पूछा गया तो वो रोने लगीं। उनका कहना है कि उन्हें इस बारे में बचपन से अब तक कुछ पता ही नहीं था, कि कश्मीर में लोगों के साथ ऐसा हुआ है। उनका कहना था कि लोग खुश होकर ये फिल्म देखने जाते हैं और रोते हुए बाहर आते हैं। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसपर लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं।
सिमरन मिर्जा ने लिखा, ”मुझे राखी उनकी इंसानियत के वजह से बहुत पसंद हैं। दिल की साफ हैं राखी जी। जय हिंद कश्मीर फाइल्स।” सुनील वर्मा ने लिखा, ”राखी को सब पता नही क्या क्या बोलते रहते हैं लेकिन दिल से बहुत अच्छी हैं, इंसानियत तो है।” देवानंद त्रिपाठी ने लिखा, ”आज मैनें राखी मैडम की अंतर आत्मा को देखा,ये तो अंदर से बहुत पवित्र हैं। आज तक मैंने इनको इतनी गंभीरता से कभी नहीं आंका, बहुत सम्मान का भाव बना दिया इन मैडम नें मेरे अंदर स्वतः के व्यतित्व का।” मिली राठ ने लिखा, ”राखी आपके इस बयान के बाद मेरे मन में आपके लिए इज्जत बढ़ गई है।”
सुश्वपना मुखर्जी ने लिखा,”बहुत अच्छे, कम से कम इनके खुद के विचार तो हैं। लेकिन आज के स्टार किड्स और कथित बॉलीवुड स्टार कहा हैं? सिर्फ अभी नहीं, वो लोग कभी अच्छे काम की प्रशंसा नहीं करते हैं, चाहे साउथ इंडस्ट्री से क्यों न हो। ये लोग सिर्फ बॉलीवुड में ही एक-दूसरे की तारीफ करते हैं।”
बता दें कि राखी सावंत को हमेशा बेबाकी से बोलते हुए देखा गया है। इसके अलावा वो अपने अतरंगी स्टाइल और वीडियो के लिए सुर्खियों में रहती हैं। लोग उन्हें लेकर अजीबो-गरीब कमेंट्स करते हैं और ट्रोल करते हैं। पहली बार ऐसा हुआ है कि लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। राखी सावंत के अलावा उनकी मां भी ये फिल्म देखकर भावुक नजर आईं।