Rakhi Sawant: हमेशा कुछ अजीबो—गरीब करने के लिए फेमस बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत इस बार हनीमून ड्रामा खेलने जा रही हैं। एक तरफ जहां 28 जुलाई को उन्होंने अचानक ऐलान किया कि उन्होंने शादी कर ली, तो वहीं दूसरी तरफ तमाम पूछने पर भी उन्होंने अपने पति के नाम और तस्वीर का खुलासा नहीं किया। दुनिया से पति को छिपाने के बाद अब वह हनीमून पर भी अकेले जा रही हैं। हालांकि पिछले दिनों इंस्टाग्राम पर शेयर एक तस्वीर में उन्होंने अपने ब्लैक चश्मे के सहारे पति की एक झलक दुनिया को दिखा दी थी।

राखी सावंत ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए एक वीडियो में फैंस को बताया कि वो लंदन, बर्मिंघम और यूके में बहुत जगह हनीमून मनाने जा रही हैं। लेकिन इस बीच उन्होंने ये भी खुलासा किया कि इस बार वो हनीमून अकेले ही जा रही हैं। उन्होंने अपने वीडियो में कंगना रनौत का उदाहरण देते हुए कहा कि जैसे क्वीन मूवी में कंगना अकेले ही हनीमून पर निकल गई थीं, उसी तरह वो इस बार अकेले ही हनीमून पर जा रही हैं। इस वीडियो में राखी ने ग्राफिक्स प्लेट का इस्तेमाल करते हुए वीडियो शूट किया है जिसमें उन्हें रेड हेयरबैंड लगा रखा है।

वीडियो पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा है कि जितने भी मेरे फैंस हैं, मुझसे अकेले ही मिलने आ जाओ। उनके पोस्ट के जवाब में एक फैन ने तो ये तक कह दिया, आखिर माजरा क्या है। कहीं मीडिया के स्पेकुलेशन का मजा तो नहीं ले रही। यानी अभी तक लोगों को राखी के व्यवहार से ये स्पष्ट नहीं हुआ है कि राखी ने शादी की भी है या सिर्फ सोशल मीडिया पर मजे ले रही है।