राखी सावंत हमेशा कुछ न कुछ कर सुर्खियां बंटोर ही लेती हैं। बीते कुछ दिनों से राखी अपने पति आदिल के साथ चल रहे विवाद को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। राखी का कहना है कि उन्होंने धर्म बदलकर आदिल के साथ निकाह किया था और उन्हें इसके बदले धोखा मिला। कुछ दिनों पहले तक राखी सावंत खुद को फातिमा बता रही थीं और बुर्का पहने दिख रही थीं। इतना ही नहीं पिछले महीने ही राखी उमराह करके लौटी हैं और अब नवरात्रि में साड़ी और श्रृंगार कर दुर्गा पांडाल में झूमती नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर राखी के तमाम वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनपर यूजर्स उन्हें खरी खोटी सुना रहे हैं, वहीं कुछ ने उनकी तारीफ भी की है।
राखी का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें राखी ने बंगाली लुक लिया है। व्हाइट और रेड साड़ी, मुकुट, मांग के सिंदूर, गले में गोल्डन हार पहने राखी काफी खूबसूरत दिख रही हैं। राखी पूरी तरह सजी धजी हैं और दुर्गा पांडाल में डांस कर रही हैं। तमाम सोशल मीडिया हैंडल पर राखी का वीडियो शेयर किया गया है। Voompla ने भी वीडियो को शेयर किया, जिसमें यूजर्स की प्रतिक्रिया सामने आ रही है।
आसिफ खान नाम के यूजर ने लिखा, “ये तो मुसलमान बन गई थी, साबित हो गया है कि ये बस अपने एक्स को बदनाम करना चाहती थी बस।” फायर बॉय ने लिखा, “ये किसी धर्म की नहीं हो सकती।” अफसा ने लिखा, “कोई ईमान धर्म नहीं है।” नहीद ने लिखा, “ओह माय गॉड, ये मुस्लिम नहीं है और उमराह कर आई और अब पूजा कर रही है। ये सबसे बड़ी पापी है।” एक ने लिखा, “इसको कोई कॉमेडी शो में भेजो।”
एक यूजर ने लिखा, “अब इनका बंगाली बनना बाकी था, ऊपर सारे देवी देवता सिर पकड़ के बैठे होंगे। भाई बहुत कंफ्यूजन है।” सारा नाम की यूजर ने लिखा, “कभी इस्लाम कभी सनातनी, एकता की मिसाल।” सपना ने लिखा, “क्या है ये कहीं भी घुस जाती है।”
हालांकि राखी ने एक वीडियो में कहा है कि उन्होंने इस्लाम कबूल किया है, लेकिन अब उनकी शादी ही नहीं और खुदा कभी ये नहीं कहता किसी धर्म को बुरा बोलो।
राखी सावंत के कारनामों से हर कोई हैरान है। कभी वह मलाइका अरोड़ा की कॉपी करती हैं तो कभी उर्फी जावेद के तरह अतरंगी अवतार लेकर सामने आती हैं। कुछ दिन पहले राखी ने बोरा पहनकर सड़क पर वॉक की थी। इसके बाद अब वह राज कुंद्रा की तरह मास्क पहने भी नजर आ रही थीं।