बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन कही जाने वाली एक्ट्रेस राखी सावंत (Rakhi Sawant) किसी ना किसी वजह से चर्चा में रहती हैं। उनकी कोई ना कोई हरकत कैमरे में कैद हो ही जाती है। कभी वो अपने किसी बयान को लेकर तो कभी वो अपनी किसी अजीबो-गरीब हरकत की वजह से हैडलाइन्स में आ जाती हैं। ऐसे में अब उनका एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखने के लिए मिल रहा है कि उनसे एक दुकानदार पॉपकॉर्न के बदले पैसे मांगता है मगर वो हैं कि उसकी फिरकी ले लेती हैं। इस वीडियो पर लोग भी एक्ट्रेस की चुटकी लेते हुए नजर आ रहे हैं।

दरअसल, सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखने के लिए मिल रहा है कि राखी सावंत (Rakhi Sawant Latest Video) सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ (Kisi Ka bhai kisi ki jaan) देखने के लिए गई होती हैं और थिएटर फ्लोर में स्टॉल पर वो पॉपकॉर्न खरीदती हैं और जब उनसे दुकानदार पैसे मांगता है तो वो उसकी फिरकी ले लेती हैं। एक्ट्रेस से शख्स पूछता है कि ‘आपका मोड ऑफ पेमेंट क्या है?’ इस पर राखी मजेदार जवाब देती हैं और कहती हैं कि ‘मेरा तो मूड ही नहीं है पेमेंट का’। फिर दुकानदार एक्ट्रेस को बताता है कि वो पेमेंट कैसे करना चाहेंगी? तो इस पर राखी बिना कुछ बोले एक मोटी चैन निकालती हैं और देने लगती हैं।

राखी के वीडियो पर ऐसा था लोगों का रिएक्शन

इसके बाद दुकानदार एक्ट्रेस से फिर कहता है कि ये उनका सिस्टम नहीं लेगा। ऐसे में राखी उसे कहती हैं कि चैन ले जाकर अपनी बीवी को दे देना। ड्रामा क्वीन का ये वीडियो काफी मजेदार है। उनकी मजाकिया हरकत कैमरे में कैद हो जाती है। इस पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। अगर यूजर्स के रिएक्शन्स की बात की जाए तो एक ने लिखा, ‘कान का इलाज करवाओ जाकर’। दूसरे ने लिखा, ‘नौटंकी है, लेकिन मुझे इसकी नौटंकी पसंद है।’ तीसरे ने लिखा, ‘कुछ भी बोलो एंटरटेन तो करती है यार’। इसके साथ ही लोग उन्हें ड्रामेबाज बता रहे हैं और इसी तरह से जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।

राखी सावंत ने थिएटर में किया डांस

आपको बता दें कि इसके अलावा भी राखी सावंत का एक वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है, जिसमें वो थिएटर में ‘बिल्ली बिल्ली’ गाने पर जमकर ठुमके लगा रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस ने लॉन्ग घाघरे में नजर आ रही हैं। थिएटर में बैठे लोग भी राखी के साथ सलमान की फिल्म के गाने का मजा लेने लगे। कुछ लोगों ने भी एक्ट्रेस के साथ जमकर ठुमके लगाए हैं।