बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत (Rakhi Sawant) अपनी बेबाकी के लिए जाने जाती हैं। उन्हें इंडस्ट्री की ड्रामा क्वीन भी कहा जाता है। वो किसी ना किसी वजह से हैडलाइन्स में बनी रहती हैं। इसमें कई बार वो अपनी बेबाकी तो कई बार अजीब हरकतों की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। ऐसे में अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर पिछले दिनों से छाया हुआ है, जिसमें वो दुल्हन की तरह सजी-धजी नजर आ रही हैं। इसमें उनका फनी अंदाज देखने के लिए मिल रहा है। उनके इस वीडियो पर नेटिजन्स के भी खूब रिएक्शन आ रहे हैं। इसमें वो अपनी बरात में सभी को चलने के लिए कह रही हैं।

दरअसल, राखी सावंत हाल ही में ‘इंडियन आइडल’ कंटेस्टेंट मोहम्मद दानिश की शादी में पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने कैमरे के सामने खूब अटेंशन ली। पैपराजी से भी मजाकियां अंदाज में खूब बातें की। इसी में से एक छोटी क्लिप इंटरनेट पर छाई हुई है। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि वो पहले तो बॉलीवुड गाने को खुद गाकर नाच रही होती हैं फिर सभी को अपनी बारात में आने के लिए कहती हैं। वो कहती हैं कि ‘एक-एक करके सभी मेरी बारात में आना। सुनो-सुनो बरातमें आना सुहागरात में नहीं। हटो…।’ इसी के साथ ही एक्ट्रेस पैपराजी के भी मजे लेते हुए दिखी हैं। वहीं, नेटिजन्स उनके वीडियो पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। उनके दुल्हन की तरह सजने को लेकर लोग उन्हें जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं।

लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन्स

आपको बता दें कि राखी सावंत के वायरल हो रहे वीडियो पर लोग शानदार रिएक्शन्स दे रहे हैं। साथ ही ट्रोल्स उन्हें खरी-खोटी सुनाने में कोई कसर भी नहीं छोड़ रहे हैं। अगर राखी के वीडियो पर लोगों के रिएक्शन्स की बात की जाए तो एक ने लिखा, ‘और कितनी बार डोली में बैठोगी… जो भी लेकर जाता है वो वापस भी छोड़ देता है।’ दूसरे ने लिखा, ‘कितनी शादियां करेंगी ये?’ तीसरे ने लिखा, ‘मुझे ये लड़की पागल लगती है।’ इसके साथ ही एक अन्य ने लिखा, ‘मीका की वोटी बन जाओ… बेचारा उसका भी स्वयंवर सफल नहीं हुआ…वो भी अकेले और तुम भी। दोनों का स्वयंवर करवा देते हैं फिर से।’ इसी तरह से एक्ट्रेस के वीडियो पर लोग खूब रिएक्शन्स दे रहे हैं।

Photo- Instagram Screenshot

फिर से शादी करना चाहती हैं राखी सावंत!

इसके साथ ही राखी सावंत मोहम्मद दानिश की शादी में पैपराजी से बात करते हुए कहा था कि वो अपने लिए दूसरा दूल्हा ढूंढ रही हैं। इस दौरान उनसे पैपराजी ने सवाल किया था कि वो हर शादी में दुल्हन के जैसे क्यों सज-संवरकर जाती हैं तो इस पर एक्ट्रेस ने जवाब दिया था कि वो इस उम्मीद में संज-संवरकर जाती हैं कि उन्हें कोई और दूल्हा मिल जाएगा।