सोशल मीडिया पर अपने अनोखे वीडियोज की वजह से पहचान बनाने वाले दीपक कलाल एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वी़डियो में एक शख्स दीपक कलाल की सरेआम पिटाई करते हुए नजर आ रहा है। दीपक की पिटाई करने वाला शख्स अपशब्दों का भी इस्तेमाल कर रहा है। यह वीडियो गुरुग्राम का बताया जा रहा है।

वीडियो में  दीपक कलाल की पिटाई करने वाला शख्स कह रहा है, ”बहुत सारे लोग उसके वीडियो को देखते हैं। वीडियो के कारण बच्चों और लोगों पर गलत असर पड़ता है।” पिटाई करने वाला शख्स दीपक कलाल को आगे ऐसी हरकत न करने के लिए भी कह रहा है। वहीं वीडियो में दीपक कलाल रोते हुए नजर आ रहे हैं और पिटाई करने वाले शख्स से माफी भी मांग रहे हैं। दीपक कलाल इस बात का आश्वासन भी दे रहे हैं कि वह आगे से कोई भी आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट नहीं करेंगे।

बता दें कि दीपक कलाल की पिटाई का वीडियो यू-ट्यूब के अलावा फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी वायरल हो रहा है। वहीं कुछ वेबसाइट्स का दावा है कि दीपक कलाल को पीटने वाले शख्स ने यू-ट्यूब पर लाइव होकर पिटाई की है।

बताते चलें कि कुछ वक्त पहले दीपक सावंत और राखी सावंत से शादी की अफवाहों को लेकर चर्चा में आए थे। राखी और दीपक ने इंस्टाग्राम पर वेडिंग कार्ड शेयर कर 31 दिसंबर को शादी करने की बात कही थी। शादी के लिए दोनों वेन्यू लॉस एंजेलिस को चुना था। इसके कुछ समय के बाद ही राखी ने शादी की अफवाहों को नकार दिया और इसे पब्लिसिटी स्टंट बताया था। राखी ने इस बात का जिम्मेदार दीपक कलाल को बताया था।

इंटरनेशनल योगा डे पर राखी सावंत का ‘हॉट योगा’, देखें तस्‍वीरें