एंटरटेनमेंट क्वीन राखी सावंत किसी न किसी मुद्दे को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। कुछ ही सालों में वह दो बार शादी कर चुकी हैं और दोनों ही पतियों पर उन्होंने धोखा देने के आरोप लगाये हैं। राखी के पूर्व पति रितेश का कहना है कि राखी सब पब्लिसिटी के लिए करती हैं और काम निकलते ही वह इंसान का साथ छोड़ देती हैं। इसके साथ ही उन्होंने शर्लिन चोपड़ा को सपोर्ट किया है।

शर्लिन चोपड़ा और राखी सावंत के बीच कुछ दिन पहले ही सुलह हुई थी, लेकिन शर्लिन अब राखी से नाराज नजर आ रही हैं। दरअसल आदिल दुर्रानी जो राखी के दूसरे पति हैं, उनके केस में शर्लिन ने राखी से हाथ मिलाया था और उनके साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। लेकिन अब शर्लिन का कहना है कि राखी का साथ देना उनकी गलती और राखी फेक हैं और दोस्ती करके छोड़ देती हैं।

मेरे साथ भी राखी ने ऐसा ही किया- रितेश

इसपर राखी के पहले पति रितेश ने कहा कि राखी का स्वभाव ही ऐसा है। उनका कहना है कि वह शर्लिन के बयान का समर्थन करते हैं। राखी अपना काम निकालती हैं और फिर दोस्ती खत्म कर देती हैं। रितेश ने कहा कि उनके साथ भी राखी ने ऐसा ही किया।

राखी ने छोड़ा था साथ

जनसत्ता.कॉम के साथ खास बातचीत में रितेश ने बताया कि दोनों का रिश्ता राखी के कारण टूटा था। रितेश ने कहा कि राखी को रितेश के साथ रिश्ता नहीं रखना था इसलिए उन्होने रितेश पर आरोप लगाये और वह अलग हो गईं। उन्होंने कहा कि वो हर किसी के साथ ऐसा ही करती हैं। रिश्ते तोड़ना उनके लिए आम बात है।

राखी के नए दोस्त को लेकर कही ये बात

जब रितेश से राखी के नए दोस्त लकी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह उसके बारे में जानते हैं। लेकिन फिलहाल वह इसपर कोई कमेंट नहीं करेंगे। सही समय आने पर वह सब बतायेंगे।

रितेश और राखी ने साल 2019 में शादी की थी। लेकिन 3 साल बाद रितेश खुलकर दुनिया के सामने आए थे। राखी ने दावा किया था कि दोनों ने परिवार के बीच शादी की थी। हालांकि केवल राखी की ही दुल्हन के जोड़े में तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई थीं। जब रितेश से शादी की तस्वीरों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अभी उनकी पहली पत्नी संग उनका कोर्ट में मामला चल रहा है तो इस वक्त वह इस बारे में कुछ नहीं कह सकते।