हमेशा सुर्खियों में रहने वाली राखी सावंत मुसीबत में पड़ गई हैं। पहले राखी सावंत ने पूर्व पति आदिल दुर्रानी को जेल की हवा खिलवाई और अब उनकी भी जेल जाने की नौबत आ चुकी है। दरअसल आदिल दुर्रानी ने राखी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। आदिल का आरोप है कि राखी ने उनका पर्सनल वीडियो लीक किया है। राखी की ओर से इस मामले में याचिका दर्ज की गई है, जिसपर कोर्ट ने उन्हें 7 दिसंबर तक गिरफ्तारी से अंतरिम राहत दे दी गई है। लेकिन इसके बाद राखी गिरफ्तार भी हो सकती हैं।
कोर्ट ने राखी को 7 दिसंबर तक की राहत देते हुए उन्हें अपना पक्ष रखने का मौका दिया है। प्री-अरेस्ट बेल की सुनवाई पर आदिल की सहमति पर राखी को अपनी बात रखने का समय दिए जाने का फैसला लिया गया है। राखी के वकील की तरफ से एक याचिका का दर्ज की गई है, जिसमें आदिल पर उन्हें परेशान करने का आरोप है। राखी का कहना है कि उनका उत्पीड़न करने के उद्देश्य से ये किया जा रहा है।
अंबोली पुलिस स्टेशन में राखी सावंत के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत सेक्शन 67A में मामला दर्ज किया गया है। एक्ट्रेस पूर्व पति ने आरोप लगाया है कि उनका नाम खराब करने के लिए राखी ने उनके एक पर्सनल वीडियो का इस्तेमाल किया। राखी ने कई जगह पर उनका एक पर्सनल वीडियो दिखाया है। राखी के वकील का कहना है कि आदिल का उद्देश्य एक्ट्रेस को परेशान करना है।
राखी सावंत ने आदिल पर कई गंभीर आरोप लगाए थे, जिसके बाद आदिल को कई महीनों तक जेल की सजा काटनी पड़ी थी। आदिल ने जेल से बाहर आते ही अपना पक्ष रखते हुए तमाम इंटरव्यू दिए, जिनमें उन्होंने खुद को निर्दोष बताया। राखी की बेस्ट फ्रेंड राजश्री ने भी एक्ट्रेस के खिलाफ तमाम आरोप लगाए हैं। राखी इस वक्त अपने पति और दोस्त से कानूनी लड़ाई लड़ रही हैं।
आदिल और राजश्री का कहना है कि राखी लोगों का इस्तेमाल करती हैं और मीडिया के सामने मासूम बनने का नाटक करती हैं। इतना ही नहीं राखी के पूर्व पति रितेश ने भी राखी को मतलबी कहा है। जनसत्ता.कॉम के साथ खास बातचीत में रितेश ने कहा था राखी अपने मतलब के लिए लोगों का इस्तेमाल करती हैं और जब उनका काम पूरा हो जाता है वह उन्हें छोड़ देती हैं।