राखी सावंत (Rakhi Sawant) पिछले दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चा में थीं। उन्होंने बॉयफ्रेंड आदिल खान दुर्रानी से शादी के लिए अपना मजहब बदल लिया था। उन्होंने निकाह पढ़ा था। हालांकि, बाद में एक्ट्रेस ने उन पर कई संगीन आरोप भी लगाए थे। ऐसे में अब वो एक बार फिर से हैडलाइन्स में हैं। इसकी वजह उनका लेटेस्ट वीडियो है, जो कि वायरल हो रहा है। इसे देखने के बाद लोग उन्हें झूठी बता रहे हैं। दरअसल, वो रमजान में रोजा रखने लगी थीं। इस दौरान उन्हें कभी इफ्तारी करते तो कभी नमाज पढ़ते हुए देखा गया था। इसी बीच अब उन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जहां उन्हें एक फूड की शॉप पर सहरी करते हुए देखा गया। इसके बाद वो लोगों को निशाने पर आ गईं।
राखी सावंत के लोगों के निशाने पर आने की वजह भी है। दरअसल, वो कभी कहती हैं कि रोजा रख रही हैं तो कङी कहती हैं उनका रोजा टूट गया। अब इसी बीच उनका सहरी करते हुए वीडियो सामने आया है। ऐसे में अब सच्चाई क्या है इसके बारे में तो खुद एक्ट्रेस ही जानती होंगी। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखने के लिए मिल रहा है कि राखी एयरपोर्ट पर एक फूड कॉर्नर पर कुछ खाने का सामान लेती हैं। वो इडली-साम्भर खाती दिखाई दे रही हैं। वो कहती हैं कि वो सहरी कर रही हैं। इतना ही नहीं जिस दुकान से वो खाना खरीदती हैं उसे एक्ट्रेस कहती हैं कि पागल और उल्लू बना रहा है।
दुकानदार ने मांगे 600 रुपए
वीडियो में देख सकते हैं कि राख दुकानदार से कहरती हैं कि ‘एक वड़ा दो और एक इडली दो। मैं सहरी कर रही हूं एयरपोर्ट पर। इसके बाद दुकानदार उनसे पैसे मांगता है और कहता है कि 600 रुपए हो गए।’ इस पर राखी शॉक्ड होकर जवाब देती हैं कि ‘तुम्हारा दिमाग खराब हो गया है? बताओ एक प्लेट में एक इडली और एक वड़ा का 600 रुपये मांग रहा है। ये उल्लू बना रहा है। हालांकि, दुकानदार इस बात को साफ करता है कि वो केवल इडली और वड़ा के नहीं बल्कि उन्होंने जो-जो खरीदा है उसके दाम मांग रहा है।
लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स
अगर राखी सावंत के सामने आए वीडियो पर लोगों के रिएक्शन्स की बात की जाए तो एक ने लिखा, ‘जा दफा हो झूठी औरत। कोई तेरा रोजा नहीं होता’। दूसरे ने लिखा, ‘अलग ही लेवल का 2 घंटे का ड्रामा शुरू कर देती है हर दिन’। तीसरे ने लिखा, ‘मजाक बनाकर रखा हुआ है रमजान का इस जाहिल औरत ने।’ चौथे ने लिखा, ‘मुस्लिम होने का ठोंग मत करो जब हो नहीं तो… इस्लाम खेलने की चीज नहीं है’। इसी तरह से लोग राखी के वायरल वीडियो पर खूब कमेंट्स कर रहे हैं।