टीवी कलाकार प्रत्‍यूषा बनर्जी के कथित तौर पर पंखे से झूलकर सुसाइड करने के बाद एक्‍ट्रेस राखी सावंत एक नया आइडिया लेकर आई हैं। उनका कहना है कि सुसाइड रोकने के लिए घरों से सीलिंग फैन हटाकर टेबल फैन लगाए जाने चाहिए। अपनी मांग को रखने के लिए राखी ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस भी रखी। यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुए राखी ने कहा, ”’मैं चाहती हूं कि भारत माता की जय बोलना जरूरी नहीं है। घर-घर से ऐसे सीलिंग फैन हटाना ज्‍यादा जरूरी है। क्‍योंकि इसी सीलिंग फैन से लटककर बहू-बेटी हर कोई आत्‍महत्‍या करता है। मैं चाहती हूं कि यह सीलिंग फैन हटे। मोदी जी से रिक्‍वेस्‍ट करना चाहती हूं कि घर घर से स‍ीलिंग फैन हटा दिया जाए। जो भी अपनी बहन, मां या बेटी से प्‍यार करता है, वो ये सीलिंग फैन हटाए घर से।”

टि्वटर पर उड़ी खिल्‍ली