राखी सांवत ने सनी लियोनी की पुरानी लाइफ पर कमेंट किया है। जब उनसे शाहरुख खान की फिल्म में सनी लियोनी के आइटम नंबर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने सनी लियोनी के लिए तीखे शब्दों का इस्तेमाल किया। राखी ने कहा कि वह सुपरस्टार शाहरुख खान की पहली खोज वो हैं जबकि सनी का उनके साथ यह पहला प्रोजेक्ट है। बॉलीवुड नाउ के साथ अपनी फिल्म की प्रमोशन ‘एक कहानी जूली की’ के प्रमोशन के वक्त उन्होंने ये बातें कहीं। उन्होंने कहा, मैं तो शाहरुख की डिस्कवरी हूं, वो तो अभी अभी कर रही है ना…कितने आइटम सॉन्ग कर लेगी। निकल जाएगी करके, मेन तो उसका काम पॉर्न फिल्में करना ही है।
राखी ने इस आइटम नंबर के लिए सनी के सिलेक्शन पर भी शक जताया। बता दें कि रईस फिल्म का ये गाना दरअसल 1980 के दशक का फेमस गाना ‘लैला ओ लैला’ है। इस गाने में शाहरुख खान सनी लियोनी के साथ ठुमके लगाते नजर आएंगे। वैसे यह असली गाना कुरबानी फिल्म में था और इस पर फिरोज खान और जीनत अमान ने परफॉर्म किया था।
राखी सावंत सनी लियोनी पर कमेंट करने के बाद इतने पर ही नहीं रुकी। उन्होंने आगे कहा, यह शाहरुख ने नहीं किया होगा, वह फिल्म के हीरो हैं लेकिन वो ऐसा कभी नहीं करेंगे। किसी और ने यह काम (सनी लियोनी को गाने में लेना) किया होगा। मुझे नहीं पता। लगता है प्रोड्यूसर्स ने पैसे लिए होंगे, या दोनों में कोई धांधली हुई होगी। यह पहली बार नहीं है जब राखी ने सनी पर इस तरह के कमेंट किए हैं। इससे पहले भी वह सनी पर कमेंट कर चुकी हैं।
एक तरफ जहां राखी ने सनी पर इस तरह के कमेंट किए वहीं सनी इस गाने में शाहरुख के साथ काम करने को लेकर काफी एक्साइटेड थीं।उनका कहना था कि किंग खान शाहरुख के साथ काम करना सपने के सच होने जैसा है। सनी लियोनी गाने में शाहरुख के साथ रोमांस करती नजर आएंगी। शाहरुख के साथ रोमांस को लेकर सनी काफी खुश हैं। उनका कहना है कि ये मेरे लिए महज एक सपना ही नहीं बल्कि लाइफ में अबतक का सबसे अच्छा मौका है।
Read Also:शाहरुख के साथ रोमांस को लेकर एक्साइटेड हैं सनी, कहा…यह सपने के सच होने जैसा है
Read Also:फेमस सेलिब्रिटी से मिलने से क्यों हिचकती हैं सनी लियोनी?