एंटरटेनमेंट क्वीन राखी सावंत और उनके पति रितेश एक दूसरे से अलग हो गए हैं। इसकी जानकारी राखी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए दी थी। पति से अलग होने के बाद राखी काफी उदास दिख रही हैं। हाल ही में राखी ने अपने जिम के बाहर पपराजी से बातचीत की। पति संग अलगाव के बारे में बात करते हुए राखी बेहद भावुक नजर आईं। उन्होंने कहा, ‘रितेश… मैं कोर्ट-कचहरी नहीं जाऊंगी। उन्होंने ये शादी और मेरा दिल तोड़ दिया है। अब मैं सबकुछ भगवान पर छोड़ती हूं।’ ये कहते हु राखी रोने लगीं।

राखी ने बताया कि रितेश ने अपनी पत्नी के साथ कानूनी मुद्दों के कारण मुझे छोड़ दिया है। अब वो मेरे साथ नहीं रहना चाहते हैं। जब एक रिपोर्टर ने उनसे पूछा कि क्या वो अब सलमान से कोई मदद मांगना चाहती हैं। तो राखी ने कहा, ‘मैं सलमान खान के पास नहीं जाऊंगी, उन्होंने मुझे पहले ही चेतावनी दी थी।’

इससे पहले राखी ने बताया था कि रितेश ने उनके कॉल लेना बंद कर दिया है और उनकी मां से भी बात नहीं कर रहे हैं। राखी ने कहा कि शादी के बाद रितेश उनके साथ कम ही रहे हैं। हालांकि उन्होंने साथ में पति-पत्नी की तरह रहने की बहुत कोशिश की।

राखी का ये भी कहना था कि उन्हें रितेश की पहली शादी के बारे में ज्यादा कुछ जानकारी नहीं थी। बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद काफी कुछ सामने आया। बावजूद इसके उन्होंने पति संग अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने की कोशिश की।

राखी का कहना है कि वो मां बनना चाहती हैं, लेकिन उनका रिश्ता ज्यादा टिक नहीं पाया। एक्ट्रेस ने कहा अगर रितेश अब उनके पास वापस आते हैं तो उनके पास अपना घर और कार होनी चाहिए।

बता दें कि राखी सावंत ने पति रितेश के साथ बिग बॉस 15 में एंट्री की थी और एक साथ काफी खुश नजर आ रही थीं। हालांकि जहां दोनों बिग बॉस के घर के अंदर गेम में व्यस्त थे, बाहर रितेश के बारे में बहुत सी बातें खुलकर सामने आईं। राखी का कहना है कि उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि रितेश ने इस रिश्ते से दूर जाने का फैसला क्यों लिया।