इंडस्ट्री की एंटरटेनमेंट क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) 25 नवंबर को 44 साल की हो चुकी हैं। लेकिन फिटनेस के मामले में वो न्यू कमर्स को भी पीछे छोड़ती हैं। राखी को अक्सर जिम आते-जाते स्पॉट किया जाता है। पहले राखी अकेले या किसी दोस्त के साथ नजर आती थीं, लेकिन अब वो अपने बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी (Adil Durrani) के साथ देखी जाती हैं।

बिग बॉस में बटोर चुकी हैं सुर्खियां

राखी की पर्सनल लाइफ किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहती है। उनकी लव लाइफ हो या शादी, राखी हर बात को लेकर खुलकर बात करती हैं। राखी सावंत लगातार टीवी के मशहूर रिएलिटी शो ‘Bigg Boss’ का हिस्सा बन चुकी हैं। बिगबॉस 15 में राखी सावंत अपने पूर्व पति रितेश के साथ वाइल्ड कार्ड एंट्री बनकर हई थीं। तीन साल तक अपनी पहचान छिपाने के बाद रितेश ने बिग बॉस में आकर ऐलान किया था कि वो ही राखी के पति हैं। हालांकि घर से बाहर होने के बाद दोनों का रिश्ता जल्द ही खत्म हो गया।

ऐसे चुराकर खाती थीं राखी सावंत

बिग बॉस में राखी सावंत को अक्सर उनके जीवन, खासकर बचपन के बारे में बात करते हुए देखा गया। राखी अपने बचपन और गरीबी को लेकर कई किस्से शेयर करती थीं। एक एपिसोड में राखी ने बताया था कि वो होस्टल में रहती थीं। वो गरीब थे तो उनके और उनकी बहन के साथ कुछ अन्य बच्चों के साथ भेदभाव किया जाता था। राखी ने बताया था कि अमीर बच्चों को अच्छा खाना दिया जाता था और उन्हें नहीं। उनसे बाकी बच्चों के बर्तन धुलवाए जाते थे। ऐसे में वो प्लेट में बचे हुए खाने को चोरी छुपे खाया करते थे।

राखी सावंत का बचपन बेहद गरीबी में गुजरा है। उनके पिता हवलदार थे और मां आया थी। ऐसे में उन लोगों के लिए गुजारा करना काफी मुश्किल था। राखी सावंत के बचपन से जुड़े कई किस्से हैं , जो खुद एक्ट्रेस ने बताए हैं। राखी इंडस्ट्री की बेस्ट डांस्टर में से एक हैं। उन्हें बचपन से ही डांस का काफी शौक था। लेकिन उनकी मां को ये बात पंसद नहीं थी। एक दिन राखी के इस शौक के कारण उनकी मैं ने गुस्से में उनके बाल काट दिए थे और उनकी पिटाई की थी।

राखी ने अपने जीवन में बहुत संघर्ष किया है। डांस करने से लेकर उन्होंने वेट्रेस का काम भी किया है। राखी सावंत ने एक बार बताया था कि उन्होंने अंबानी की शादी में खाना सर्व किया था। टीना और अनिल अंबानी की शादी में राखी वेट्रेस का काम कर रही थीं। उन्होंने शादी में आए मेहमानों को खाना परोसा था, जिसके लिए उन्हें 50 रुपये मिले थे।

पैसों के लिए की थी एनआरआई से सगाई
राखी सावंत ने कई सालों पहले स्वयंवर किया था। जिसमें उन्होंने एनआरआई इलेश से सगाई की थी। इसे लेकर एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में कहा था कि पैसे के लिए उन्होंने ये सगाई की थी। उन्होंने कहा था उनकी छवि के कारण उन्हें काम नहीं मिल रहा था। इसलिए वो किसी जवान लड़के या न्यूकमर से शादी नहीं करना चाहती थी। उन्हें एक मेच्योर और अमीर आदमी से शादी करनी थी, जो उनकी जरूरत का ध्यान रख सके।