राखी सावंत एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। उनके पति आदिल दुर्रानी जेल से छूट चुके हैं और बाहर आने के बाद वह राखी को लेकर कई खुलासे कर रहे हैं। 21 अगस्त को आदिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में राखी के खिलाफ कई दावे किए और प्रूफ भी दिए। जिसके बाद राखी ने अगले ही दिन मीडिया के सामने आदिल के आरोपों का जवाब दिया। अब राखी एक नई मुसीबत में फंसती नजर आ रही हैं। उनकी बेस्ट फ्रेंड राजश्री ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
राजश्री का कहना है कि जब से आदिल ने मीडिया के सामने राखी के खिलाफ बयान दिए हैं। तब से राखी उन्हें धमका रही हैं। इसके अलावा राजश्री ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है। उनका कहना है कि वह मीडिया के सामने जल्द सब बातों का खुलासा करेंगीं।
वहीं दूसरी तरफ राखी इस बात से काफी दुखी हैं। राखी का कहना है कि जब उन्हें इस बात का पता चला तो वह हैरान रह गईं। राखी ने राजश्री के लिए कहा,”तुम हमेशा मेरे बुरे वक्त में मेरे साथ खड़ी रही हो। मैं भी उसके बुरे वक्त में उसके साथ खड़ी रही हूं। वो हमेशा मेरी बेस्ट फ्रेंड रहेगी। मैं शॉक्ड हूं। मुझे नहीं पता मेरी लाइफ में इतना गलत क्यों हो रहा है।”
आदिल पर लगाए गंभीर आरोप
राखी सावंत ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आदिल ने उनके साथ धोखा किया है। उन्होंने आदिल पर मारपीट और चीट करने के आरोप लगाए हैं। आदिल ने उनका न्यूड वीडियो बनाकर 45 लाख में बेचा। राखी ने कहा कि जब वह हनीमून पर थीं तो उनके पति आदिल ने बाथटब में लेटे हुए उनके प्राइवेट वीडियो बनाकर बेच दिए। इतना ही नहीं राखी ने कहा कि उन्होंने आदिल को अन्य महिलाओं और यहां तक कि पुरुषों के साथ संबंध बनाते देखा है।
राखी ने किए चौंकाने वाले खुलासे
राखी ने कहा कि आदिल ने दुबई में उन्हें मारने की कोशिश की थी। मैसूर में उसके खिलाफ 6 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। जिसमें रेप और धोखाधड़ी के केस शामिल हैं। केवल राखी ही नहीं उनके पूर्व पति रितेश भी वीडियो कॉल के जरिए इस प्रेस कॉन्फ्रेंस का हिस्सा थे।