बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत (Rakhi Sawant) अपने किसी ना किसी वीडियो और हरकतों की वजह से चर्चा में रहती हैं। बीते दनों एक्ट्रेस बिश्नोई गैंग से मिली धमकी को लेकर चर्चा में थीं। उन्होंने अपने बयान में कहा भी था कि वो सलमान खान (Salman Khan) के लिए अपनी जान तक देन के लिए तैयार हैं। इसी बीच अब उनका एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें देखने के लिए मिल रहा है कि वो एक्ट्रेस से हेयर स्टाइलिस्ट बन गई हैं। उनकी पहली कस्टमर कोई सेलेब नहीं बल्की एक वकील बनी हैं। वीडियो में राखी की हरकतें देखकर तो पेट पकड़ लेंगे और साथ ही सोशल मीडिया यूजर्स के मजेदार रिएक्शन से क्रेजी हो जाएंगे।
जी हां, विरल भयानी के इंस्टाग्राम पर राखी सावंत (Rakhi Sawant Latest video) का लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है। सोशल मीडिया पर सामने आए इस वीडियो में देखने के लिए मिल रहा है कि वो ब्लू कलर की शॉर्ट ड्रेस में नजर आ रही हैं और सैलून में हैं। वहीं, उनके सामने सीट पर वकील भी बैठी हुई हैं, जो कि अपने हेयर स्टाइल के लिए आई हुई है। ऐसे में एक्ट्रेस को उसके बालों को बनाते हुए देखा जा सकता है। इसमें राखी को कहते हुए सुना भी जा सकता है कि ‘मैंने स्टूडियो में जॉब ज्वॉइन किया है। मैं हेयर स्टाइलिस्ट बन गई हूं। जो कोई भी अच्छे हेयर स्टाइल बनवाना चाहता है वो यहां आए और ये मेरी पहली क्लाइंट हैं।’ इसके साथ ही वो वीडियो में फनी स्टाइल में कहती हैं कि ‘अल्लाह बचाए इसके बाल। इसके बाल बचेंगे कि नहीं मुझे नहीं पता है।’ वो खूब झूम-झूमकर उनके बाल बनाती हैं और खूब मस्ती भी कर रही हैं। इसमें उनकी हरकतें काफी फनी है, जिसे देखने के बाद यकीनन आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
राखी सावंत के वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स भी मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा, ‘देखना किसी के हेयर और आईब्रो को ना निकाल देना।’ दूसरे ने लिखा, ‘एडवोकेट है ठीक से करना… नहीं तो केस कर देगी।’ तीसरे ने लिखा, ‘इसके पास मेकअप और हेयर स्टाइल पागल है क्या?’ वहीं, चौथे ने लिखा, ‘पक्का लोगों को गंजा कर देगी। हरकतें ही ऐसी है।’ इसी तरह से लोग उनके वीडियो पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।
लॉरेंस बिश्नोई को चुनौती दे चुकीं राखी सावंत
आपको बता दें कि राखी सावंत बीते दिनों बिश्नोई गैंग से मिली धमकी को लेकर चर्चा में थीं। उन्हें सलमान खान (Salman khan) से दूर रहने के लिए कहा गया था। ऐसे में एक्ट्रेस ने बिश्नोई गैंग को चुनौती भी दी थी और सलमान के बदले अपनी जान तक देने के लिए तैयार थीं। एक्ट्रेस ने कहा था कि ‘सलमान खान उनके भाई हैं, उन्हें हाथ मत लगाना। चाहे तो वो उनकी जान ले लें।’