राखी सावंत अपने विवादित बयानों और पोस्ट के कारण अक्सर चर्चा में रहती हैं। राखी हाल ही में अपनी नई दोस्त और बिग बॉस कंटेस्टेंट अर्शी खान के साथ टॉक शो ‘जज्बात’ का हिस्सा बनीं थी। शो में राखी ने सनी लियोनी को लेकर दिए बयानों के लिए माफी मांगी। राखी ने कुछ साल पहले सनी लियोनी को भारत छोड़कर जाने के लिए कहा था। दरअसल साल 2015 में ऐसी खबरें सामने आई थी कि सनी को उनके घर से निकाला जा रहा है। जब इस बारे में राखी सावंत से सवाल किया गया था तो उन्होंने कहा था कि घर से नहीं निकालेंगे तो क्या करेंगे। मैं एक हिंदुस्तानी लड़की हूं, मैं राजनीति में भी आई, अब मुझे यह सब ( skimpy कपड़े) पहनने के लिए उसी ने मजबूर किया है। और मैं यहां पर हूं और उससे ज्यादा हॉट लगती हूं। इसके बाद राखी ने कहा था सनी लियोनी तुम मेरे भारत से निकल जाओ, मेरी फिल्म इंडस्ट्री को भी छोड़ दो।

हालांकि अब राखी ने एक टॉक शो के दौरान सनी लियोनी से अपने बयानों के लिए माफी मांग ली है। शो के होस्ट राजीव खंडेलवाल ने जब राखी से इस बारे में सवाल किया तो राखी ने कहा कि उन्हें अपनी गलती का एहसास है और वह अपनी गलती स्वीकार करती हैं। इसके साथ ही राखी ने यह भी स्वीकार किया कि उन्होंने क्या गलत कहा था। राखी ने कहा, ”मुझे इस बात का पछतावा है कि मैंने सनी की जर्नी को बिना जानें ही जज कर लिया कि उन्होंने बीते सालों में किन मुश्किलों का सामना किया है। मैं सनी लियोनी से इस बात के लिए माफी मांगती हूं और मुझे उन्हें जज करने का कोई अधिकार नहीं है।”

राखी के साथ अर्शी खान भी शो में मौजूद थीं, जहां राखी ने अपने पुराने बर्ताव के लिए माफी मांगी तो वहीं अर्शी खान ने कुछ साल पहले शाहिद अफरीदी को लेकर किए ट्वीट के लिए सफाई दी। अर्शी ने ट्वीट में लिखा था, हां मैंने शाहिद अफरीदी के साथ शारीरिक संबंध बनाए हैं, यदि मुझे किसी के साथ सोना है तो भारतीय मीडिया की इजाजत लेनी पड़ेगी। यह मेरी पर्सनल लाइफ है। वहीं अब उन्होंने इस ट्वीट के बारे में बात करते हुए कहा, ”ट्वीट मेरी गलती थी, इस तरह की सेंसिटिव बातों को मुझे लोगों के सामने नहीं कहना चाहिए था, अफरीदी साहब के बहुत एहसान हैं मुझपर।”

kangana ranaut party to casual saree avtaar, kangana ranaut in saree, kangna ranaut says every indian lady know drap saree, actress kangana, queen actress kangana ranaut, kangana ranaut looks gorgeous in evergreen sarees, designer sabyasachi, actress kangana ranaut, kangana says indian women has to know how to wear a saree, kangana saree, kangna in saree avtaar, cannes saree look of kangana ranaut, entertainment news, bollywood news, television news,entertainment news, bollywood news, television news

https://www.jansatta.com/entertainment/