राखी सावंत को टीवी की ड्रामा क्वीन कहा जाता है। वह असकर अपने बयानों और तस्वीरों के चलते चर्चा में बनी रहती हैं। बात चाहें पर्दे के ड्रामे की हो या फिर पैप्स के कैमरे के सामने की या फिर सोशल मीडिया पोस्ट की ड्रामा क्वीन राखी खुद को लाइमलाइट में रखने का एक मौका भी हाथ से नहीं जाने देती हैं।
वहीं एक्ट्रेस इन दिनों एक्स हस्बैंड आदिल दुर्रानी की सोमी खान से दूसरी शादी के चलते चर्चा में हैं। पूर्व पति की दूसरी शादी के बाद से राखी और आदिल के बीच जुबानी जंग देखने को मिल रही है। अब हाल ही में, एक इंटरव्यू में राखी सावंत ने आदिल खान पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। राखी ने कहा है कि उसे लड़कियां बदलने की आदत है।
उसे लड़कियां बदलने की आदत है
राखी सावंत ने हाल ही में टाइम्स नाउ के साथ बातचीत में कहा कि “आदिल सिर्फ झूठ बोलता है। वो कितने भी रोजे कर ले। एक भी रोजा खुदा के पास नहीं पहुंचेगा। सबको शादी करने का हक है, लेकिन मेरा नाम क्यों यूज कर रहे हो। आदिल 3-4 महीने से ज्यादा किसी भी लड़की के साथ नहीं रह सकता है। उसको लड़कियां बदलने की आदत है। एक वीडियो में खाना बना रहा है। उसे खाना बनाना नहीं आता है। वो सिर्फ यूट्यूब के लिए ये सब कर रहा है।”
राखी ने आदिल के पिता को दिए थे 20 लाख
वहीं राखी सावंत ने आगे बात करते हुए कहा कि “आदिल खान के पिता ने उन्हें अपनी बहू मानने के लिए मोटी रकम की मांग की थी। उसके पिता ने कहा था कि तुम्हे बहू मानेंगे, 20 लाख दे दो। मैंने दिए। मैंने उन्हें मां के जेवर तक दे दिए। उन्होंने बहन की शादी के लिए जेवर मांगे थे और मैंने सब दिया।”
उसने मुझे दुबई में 4-5 लोगों से मिलवाया
राखी ने आगे बताया कि “आदिल ने शादी के बाद उन्हें बहुत प्रताड़ित किया। इस दौरान वह रोने लगीं। एक्ट्रेस ने कहा कि मैं हिंदू धर्म से हूं। कितना मुश्किल होता है, सनातन धर्म को छोड़कर इस्लाम कबूल कर लेना। इसका बस चलता तो मुझे बेच देता। ये मुझे दुबई लेकर गया था। वहां 4-5 लोगों से मिलवा कर बोला कि इससे मिल और पैसा लेकर आ। इसको एक रात के लिए लेकर जाओ और मुझे पैसा दो।’ राखी ने बताया कि आदिल उन्हें कुछ आदमियों के हाथ बेचना चाहता था।”