राखी सावंत हमेशा किसी न किसी वजह को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। साल 2019 से वह अपनी शादी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं, लेकिन दो अलग-अलग लोगों के साथ। पहले राखी ने रितेश सिंह के साथ शादी का दावा करते हुए शादी की कुछ सिंगल तस्वीरें शेयर की थी। हालांकि 3 साल तक उनके पति का कोई अता-पता नहीं था। तीसरे साल रितेश ने राखी सावंत के साथ सीधा बिग बॉस के घर में एंट्री ली। लेकिन शो खत्म होते ही दोनों अलग हो गए।
पहले रितेश ने फिर आदिल ने दिया धोखा?
पहले राखी सावंत ने कहा कि रितेश ने उनसे शादी की लेकिन खुद की पहचान छुपाने के लिए कहा। लेकिन बिग बॉस के बाद दोनों कुछ ही दिनों में अलग हो गए और राखी ने रितेश पर कई गंभीर आरोप लगाए। इसके कुछ ही महीनों बाद राखी की लाइफ में आदिल दुर्रानी नाम का बिजनेसमैन आया। पहले राखी ने बताया आदिल ने उन्हें 40 लाख की कार गिफ्ट की है। फिर दोनों को अक्सर साथ देखा जाने लगा, देखते ही देखते राखी ने उन्हें अपना प्यार बुलाना शुरू किया और बाद में घोषणा कर दी कि दोनों ने निकाह कर लिया है। राखी ने अपना धर्म बदलकर आदिल के साथ निकाह किया। उनका नाम भी राखी से फातिमा हो गया। लेकिन ये रिश्ता भी ज्यादा दिन नहीं चला और राखी ने आदिल पर आरोप लगाते हुए उन्हें गिरफ्तार करवा दिया।
छह महीनों तक जेल की हवा खाने के बाद आदिल बाहर आ चुके हैं और राखी पर कई गंभीर आरोप लगा रहे हैं। आदिल ने दावा किया है कि राखी उनसे शादी करने के बाद भी पूर्व पति रितेश से मिलती थीं। दोनों के बीच आज भी संबंध है। वहीं राखी और रितेश ने आदिल के आरोपों का खंडन किया है। उनका कहना है कि राखी और रितेश ने कभी शादी की ही नहीं थी। शादी की जो तस्वीरें वायरल हुई थीं, वह एक विज्ञापन शूट की थी।
अब जनसत्ता.कॉम के साथ खास बातचीत करते हुए रितेश ने कहा है कि वह ये नहीं कहते कि राखी सही हैं, लेकिन इस बार राखी को फंसाया गया है। रितेश का कहना है कि आदिल ने प्लानिंग के साथ राखी को फंसाया है। क्योंकि आदिल ने कहा है कि वह रितेश के खिलाफ भी एक्शन ले सकते हैं। इसपर रितेश ने कहा कि वह जानते हैं कि राखी का साथ देकर वह परेशानी में घिर सकते हैं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि वह गलत इंसान का साथ दें। वह केवल राखी को ही सपोर्ट करेंगे।
राखी ने रितेश पर जो आरोप लगाये थे वो ही सब आरोप उन्होंने आदिल पर भी लगाये हैं। ये ही नहीं कई सालों पहले राखी ने स्वयंवर रचाया था जिसमें उन्होंने एनआरआई इलेश को अपने लिए चुना था। कुछ समय तक साथ रहने के बाद राखी ने उनपर भी झूठ बोलने और पैसों की धोखाधड़ी का आरोप लगाया था। इसे लेकर जब रितेश से पूछा गया कि क्या उन्हें ये नहीं लगता राखी का ये पैटर्न है? इसपर बस उन्होंने कहा, “भेड़िया आया भेड़िया आया और जब सच में भेड़िया आया।”