Rakhi Mein Behna Ka Pyar Bhaiya Bhojpuri Song: राखी का त्योहार आने वाला है और चारों ओर इस पर्व की रौनक देखने को मिल रही है। हर साल की तरह इस बार भी भाई-बहन के रिश्ते को समर्पित गाने सोशल मीडिया और म्यूजिक प्लेटफॉर्म्स पर खूब ट्रेंड कर रहे हैं। इसी कड़ी में भोजपुरी इंडस्ट्री से एक खास गाना काफी वायरल हो रहा है, जिसका नाम है ‘Rakhi Mein Behna Ka Pyar Bhaiya’ (राखी में बहना का प्यार भैया)।
इस गाने में आम्रपाली दुबे अपने भाइयों को राखी बांधती नजर आ रही हैं। खास बात ये है कि यमराज भी भाईयों के साथ बैठे हैं और आम्रपाली दुबे उन्हें भी राखी बांधती हैं। साथ ही वो अपने भाईयों की लंबी उम्र और तरक्की की दुआ करती हैं।
यह गाना SRK Music Private Limited के ऑफिशियल चैनल पर रिलीज किया गया है। इसे गाया है प्रियंका सिंह ने और यह गाना भोजपुरी फिल्म ‘सास बहू यमराज’ (SAAS BAHU YAMRAJ) का हिस्सा है। ये गाना 1 अगस्त को यूट्यूब पर रिलीज किया गया है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है।
सास, बहू और यमराज फिल्म की बात करें तो इसमें विक्रांत सिंह, आम्रपाली दुबे, समर्थ चतुर्वेदी, अयाज़ खान, श्रद्धा नवाल, विद्या सिंह, साहिल सिद्दीकी, रितु चौहान, अनुपमा शर्मा, दीप्ति तिवारी, शनि शर्मा, आशुतोष तिवारी जैसे कलाकार लीड रोल में हैं। इस फिल्म का निर्देशन किया है संजय श्रीवास्तव ने। म्यूजिक दिया है ओम झा ने और फिल्म के राइटर का नाम है प्राण नाथ।
गाना क्यों है खास?
राखी का त्योहार भाई-बहन के रिश्ते का प्रतीक है और इस गाने में बहन और भाई के प्यार को खूबसूरती से दिखाया गया है।
Janmashtami 2025: कान्हा बने खेसारी लाल यादव, जन्माष्टमी पर वायरल हुआ भोजपुरी कृष्ण भजन