Raksha Bandhan Song 2025: रक्षा बंधन का पवित्र त्यौहार आने वाला है और इस मौके पर भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने अपने फैंस को तोहफा दिया है। सावन पर गाना रिलीज करने के बाद अब खेसारी लाल यादव ने ‘बहिनी के प्यार’ गाना आज रिलीज किया है।

रिलीज होते ही यह गाना सोशल मीडिया पर छा गया है। इस गाने को दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है, और यूट्यूब पर इसे कुछ ही घंटों में लाखों व्यूज़ मिल चुके हैं।

गाने के वीडियो में खेसारी लाल यादव को उनकी बहन राखी बांधती हैं और वो भाई से वचन लेती हैं कि जिंदगी भर भाई-बहन का प्यार ऐसे ही बना रहे। वो अपने भाई से कहती हैं ऐसे ही साथ निभाना और अपने घर के दरवाजे मेरे लिए कभी बंद मत करना। खेसारी लाल यादव भी बहन को वचन देते हैं कि उनका प्यार ऐसे ही बना रहेगा हमेशा।

Rakhi 2025: रक्षाबंधन से पहले वायरल हुआ दिनेश लाल यादव निरहुआ का भोजपुरी गाना ‘प्यारी बहिनिया’

भोजपुरी सिनेमा में पारिवारिक गीतों की अपनी अलग पहचान है। राखी जैसे खास त्यौहार पर भाई-बहन के रिश्ते को समर्पित यह गाना फैंस के दिल को छू रहा है।

खेसारी लाल यादव ने गाने को आवाज़ दी है और उनके स्नेह ने इस गाने को खास बना दिया है। गाना कुंदन प्रीत ने लिखा है जबकि इसका संगीत दिया है रौशन सिंह ने। गाने में खेसारी लाल यादव के साथ राज नंदनी ने भी अपनी आवाज़ दी है।

Rakhi 2025: ‘राखी के दिन ना भुलईह…’ काजल राघवानी ने भाई के लिए गाया गाना, रक्षाबंधन से पहले छाया

इस गाने में भाई-बहन के रिश्ते इमोशनल अंदाज में दिखाया गया है। वीडियो में खेसारी लाल यादव और रितु चौहान का साथ फैंस को पसंद आ रहा है।

यह गीत फिल्म ‘अग्निपरीक्षा’ का हिस्सा है, जिसका निर्देशन किया है लाल बाबू पंडित ने। फिल्म के लेखक हैं राकेश त्रिपाठी, जबकि प्रोड्यूसर सुरिंदर यादव हैं।

गाने को Sur Music World Private Limited के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।

Janmashtami 2025: ‘कान्हा तू किसका दीवाना’, जन्माष्टमी से पहले वायरल हुआ पवन सिंह का कृष्ण भजन

यहां देखें गाना