टीवी के नंबर वन कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में दयाबने के किरदार को लेकर कई दिनों से चर्चा चल रही है। खबर आ रही थी कि राखी टंडन शो में दिशा वकानी की जगह आने वाली हैं। लेकिन हाल ही में राखी टंडन ने इस खबर को गलत बताते हुए साफ किया है कि वो शो का हिस्सा नहीं बनने वाली हैं।
ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में राखी ने इसे अफवाह बताया है। राखी ने कहा कि उन्होंने देखा कि उनके नाम को लेकर इंटरनेट पर चर्चा हो रही है। पहले उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ा, लेकिन जब ये अफवाह थमी नहीं तो उन्हें आगे बढ़कर इस बारे में बात करनी पड़ी। राखी ने कहा कि वो इस शो को देखती हैं और ये भी ‘हम पांच’ की तरह ही लोकप्रिय है। जिसका राखी हिस्सा रही हैं।
चुनौतीपूर्ण है दयाबेन का किरदार: जब राखी से दयाबेन का किरदार करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि दिशा वकानी के सिग्नेचर गुजराती ट्वैंग को कॉपी कर पाना चुनौतीपूरण होगा। लेकिन अपनी कॉमिक टाइमिंग को लेकर राखी काफी कॉन्फिडेंट नजर आईं।
बता दें कि राखी टंडन हम पांच में स्वीटी के किरदार के लिए जानी जाती हैं। इसके अलावा भी राखी ने अन्य टीवी शो ‘देख भाई देख’, ‘बनेगी अपनी बात’, ‘तहकीकत’, ‘हीना’, ‘गीत’, ‘मधुबाला’, ‘नागिन 4’ और भी सीरियल में काम किया है। वो बिग बॉस 2 (2008) में भी एक प्रतियोगी थीं। राखी कृष 3, मनी है तो हनी है, गोलमाल रिटर्न्स और थैंक यू जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं।
वहीं बात अगर हम ‘तारक मेहता का उल्टा’ चश्मा की करें तो ये शो 2008 में प्रीमियर हुआ था। इतने साल बाद भी शो के प्रति लोगों का प्यार वैसा ही है। इसकी लोकप्रियता के पीछे एक प्रमुख कारण दिलीप जोशी (जेठालाल गड़ा) और दिशा वकानी (दया गड़ा) की जोड़ी भी रही है। दिशा 2017 में मैटरनिटी ब्रेक पर गई थीं और उसके बाद से वापस नहीं आई हैं।
पिछले कई दिनों से खबर थी कि दिशा वकानी शो में वापस आ सकती हैं। शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने भी हिंट दिया था कि वो दिशा को शो में लाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन इसी बीच दिशा वकानी दूसरी बार मां बन गईं, जिससे उनके लौटने की उम्मीद कम हो गई है। हाल ही में असित मोदी ने बताया था कि दयाबेन के किरदार के लिए ऑडिशन चल रही है और जल्द ही दिशा की जगह कोई नई एक्टर शो में एंट्री लेगी।