देशभर में कोरोना से बिगड़े हालात पर काबू पाने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। दूसरी तरफ किसान आंदोलन भी अपनी जगह पर जारी है। भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष राकेत टिकैत ने दावा किया है कि अभी यह आंदोलन खत्म होने वाला नहीं है, बल्कि समय के साथ अब यह आंदोलन और भी ज्यादा बड़ा होता जाएगा। राकेश टिकैत ने हाल ही में कई ट्वीट किए, जिसमें उन्होंने सरकार से कृषि कानूनों को तुरंत वापस लेने की मांग कही है।
राकेश टिकैत ने लिखा, ‘आंदोलन जब तक भी करना पड़े, आंदोलन के लिए तैयार रहना है, इस आंदोलन को भी अपनी फसल की तरह सींचना है, समय लगेगा। बिना हिंसा का सहारा लिए लड़ते रहना है।’ अपने एक ट्वीट में उन्होंने सवाल किया है कि अगर सरकार कोरोना काल में कानून बना सकती है तो इन्हें वापस क्यों नहीं ले सकती?’ इसके साथ ही बीकेयू अध्यक्ष ने लिखा, ‘आंदोलन लंबा चलेगा, कोरोना काल में कानून बन सकते हैं तो रद्द क्यों नहीं हो सकते?’
राकेश टिकैत के इन ट्वीट्स पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रिया आई हैं। कई लोगों ने इन कानूनों को सही ठहराया तो किसी ने तुरंत इन्हें वापस लेने की मांग की। भूपेश नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘इतने अच्छे कानून को तुम खराब कहते हो और अपने आप को किसान मानते हो। तुम किसान नहीं हो सकते। तुम्हें पहले ये कानूनों के बारे में पढ़ना
चाहिए।’
आंदोलन लंबा चलेगा, कोरोना काल में कानून बन सकते हैं तो रद्द क्यों नहीं हो सकतें ।
— Rakesh Tikait (@RakeshTikaitBKU) May 29, 2021
दयाराम राबड़ी नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘सरकारें वायदों पर वायदे कर रही है। फिर भी किसानों की हालत बिगड़ रही है। इसके पीछे की भी जांच होनी चाहिए।’ ट्विटर यूजर निर्मल कुमार ने लिखा, ‘बीजेपी के बनाए शोषणकारी कानूनों को अगर रद्द न किया गया तो भारत में लोकतंत्र का सिर्फ नाम रह जाएगा। बीजेपी द्वारा बनाए गए बहुत सारे कानूनों की समीक्षा करके उनको रद्द करना बहुत जरूरी है।’
बता दें कि शुक्रवार को एबीपी न्यूज के साथ बातचीत में भी राकेश टिकैत ने सरकार से इन कानूनों को वापस लेने के लिए कहा था। टिकैत कहते हैं, ‘कोरोना महामारी से अगर देश में तीन लाख मौतें हो चुकी हैं तो सरकार को ये कानून वापस लेना चाहिए था। सरकार के कानून वापस लेते ही हम यहां से चले जाएंगे। अगर किसान अपनी बात पर अड़ा हुआ तो सरकार उनकी बात को मान सकती है इसमें कौन-सा कोई छोटा या बड़ा हो जाएगा?’
राकेश टिकैत की इस बात को लेकर शो की एंकर रोमाना खान ने कहा- “मैं आपके साथ हूं, लेकिन मैं फिर दोहराती हूं कि ये महामारी का वक्त है सर। इस पर राकेश टिकैत उल्टा जवाब देते हैं, इतनी बात सरकार के लोग बैठकर करें ना। चैनल के लोग इतना परेशान क्यों हो रहे है? सरकार हमसे बात नहीं कर रही तो हम भी कहां बात कर रहे हैं सरकार से?”

