आदित्य धर की स्पाई-थ्रिलर फिल्म ‘धुरंधर‘ 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और हर तरफ इसकी तारीफ हो रही है। बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। बॉक्स ऑफिस पर धुरंधर की सफलता की एक बड़ी वजह पूरी टीम की मेहनत है, जो बड़े पर्दे पर साफ दिखाई देती है। फिल्म में जमील जमाली का किरदार निभाने वाले अभिनेता राकेश बेदी इसके बारे में बात की और रणवीर सिंह की तारीफों के पुल बांधे।

इंडिया टीवी के साथ खास बातचीत में राकेश बेदी ने फिल्म की सफलता और टीम के बारे में बात की। इसके साथ ही उनका कहना है कि अगर रणवीर सिंह की जगह कोई और हीरो होता तो शायद फिल्म फ्लॉप हो जाती।

क्या बोले राकेश बेदी?

दरअसल इस फिल्म में रणवीर के साथ-साथ रहमान डकैत का किरदार निभाकर अक्षय खन्ना भी लाइमलाइट टूट रहे हैं। ऐसे में कहा जा रहा है इस बात से रणवीर सिंह इनसिक्योर हो सकते हैं। राकेश बेदी ने इस सवाल और रणवीर की एक्टिंग मेंके बारे में बात करते हुए कहा, “कोई इनसिक्योर नहीं है, मैं यह साफ कहना चाहता हूं। मैं रणवीर सिंह को सलाम करता हूं कि उन्होंने इस फिल्म में खुद को किस तरह संभाला और पेश किया। फिल्म में लगभग 40-50 ऐसे सीन हैं, जहां वह दूसरे लाइन में खड़े हैं, यानी कैरेक्टर एक्टर के पीछे। वह उन्हें जगह देते हैं ताकि वे कहानी के अनुसार अपनी एक्टिंग कर सकें और कहानी को आगे बढ़ा सकें। वह आगे आकर किसी की चमक छीनने या यह डायलॉग मेरा है, मैं ही बोलूंगा जैसी बात नहीं करते। यह रणवीर सिंह के आत्मविश्वास और सिनेमा की समझ को दर्शाता है।”

यह भी पढे़ं: Avatar: Fire and Ash BO Collection: ‘धुरंधर’ की आंधी में नहीं टिक पाई ‘अवतार 3’, जानें पहले दिन किया कितना कलेक्शन

रणवीर के बिना फिल्म नहीं कर पाती अच्छा प्रदर्शन

उन्होंने आगे कहा, “अगर कोई और हीरो होता, तो शायद यह नहीं होता और फिल्म इतनी अच्छी प्रदर्शन भी नहीं करती। फिल्म की सफलता की वजह यही है कि रणवीर ने अपने किरदार को पूरी तरह हिट बना दिया। वह पूरी तरह से 100% फिल्म में शामिल थे। काफी समय बाद मैंने ऐसा लीडिंग मैन देखा जो न सिर्फ अपने शूट के दौरान बल्कि जब दूसरे कलाकार शूट कर रहे होते थे, तब भी पूरी तरह से ध्यान देते थे। वह यह सुनिश्चित करना चाहते थे कि सब कुछ सही तरीके से हो रहा है। कई बार मैंने देखा कि एक दिन के शूट के बाद भी जब वह अपना काम खत्म कर लेते थे, तो सीधे अपने कमरे में नहीं जाते थे। वह सेट पर ही रहते थे और डायरेक्शन टीम और प्रोडक्शन टीम की मदद करते थे, ताकि शूटिंग सही से पूरी हो। क्योंकि उन्हें पता था कि यह फिल्म कुछ बहुत खास है।”

यह भी पढ़ें: ‘आप इसे रोक नहीं सकते’, कॉमेडी में अश्लील भाषा की जावेद अख्तर की आलोचना को ज़ाकिर खान ने बताया जायज, बोले- लेकिन….

आपको बता दें कि ‘धुरंधर’ ने 15 दिनों 483.00 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। तीसरे शुक्रवार को फिल्म ने 22 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया और जल्द ही ये फिल्म 500 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली है।