पोर्नोग्राफी कंटेंट मामले में गिरफ्तार बिजनेसमैन राज कुंद्रा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। उन्हें लेकर पुलिस रोज नए खुलासे कर रही है। इसी साल फरवरी में इस मामले की जांच तेज हुई थी और तब राज कुंद्रा का नाम इसमें आया था। इस मामले में अब पुलिस ने बताया है कि जब फरवरी में जांच तेज हुई थी तब राज कुंद्रा ने अपना फोन बदल दिया था। राज कुंद्रा मामले पर जाने-माने लोगों की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने कहा है कि जिस तरह से राज कुंद्रा पर कारवाई हो रही है, सनी लियोन पर भी कारवाई होनी चाहिए।
उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल ‘राजू श्रीवास्तव कॉमेडी’ में एक हालिया वीडियो के ज़रिए राज कुंद्रा पर अपना गुस्सा जाहिर किया है साथ ही व्यस्क फिल्मों में काम कर चुकीं अभिनेत्री सनी लियोन को भी लपेटे में लिया है। राजू श्रीवास्तव ने कहा, ‘लोग अपने बाप का नाम खराब करते हैं, औलाद गड़बड़ निकल गई तो खानदान का नाम खराब हो जाता है। ये पहला आदमी है जिसने अपनी पत्नी (शिल्पा शेट्टी) का नाम खराब कर दिया।’
वो आगे बोले, ‘लेकिन राज कुंद्रा ही क्यों? ऐसे बहुत से घूम रहे हैं, उससे भी बड़े-बड़े। सबको लाओ खींच खींच कर, कान पकड़कर। सनी लियोन को क्यों छोड़ा है? वो तो इस धंधे की रानी हैं। वो क्या साफ़ सुथरी धार्मिक फिल्म बनाती हैं? उसे क्यों छोड़ा? जिस हिसाब से राज कुंद्रा को पुलिस घेर रही है न, उस हिसाब से सनी लियोन को आजीवन कारावास तो बनता ही है।’
इसी दौरान उन्होंने राज कुंद्रा से अपनी एक मुलाकात का किस्सा भी शेयर किया है। उन्होंने बताया कि वो राज कुंद्रा से 5 साल पहले जयपुर में मिले थे। उन्होंने बताया, ‘उसकी हरकतें देख मैं समझ गया था कि ये कोई बड़ा काम करेगा। क्योंकि वो स्टेडियम में मिला, मैच देख ही नहीं रहा था। चीयर गर्ल्स को एक-एक दाना निकाल कर भुट्टा खिला रहा था।’
बता दें, इस मामले में राज कुंद्रा ने बॉम्बे हाईकोर्ट में एक याचिका भी दायर की है। उनका कहना है कि उन्हें बिना किसी नोटिस के अरेस्ट किया गया है।
राज कुंद्रा की पत्नी अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी से भी इस मामले में क्राइम ब्रांच ने 23 जुलाई को पूछताछ की थी। शिल्पा शेट्टी राज कुंद्रा को देखकर उन पर चीख पड़ी थीं कि इस केस ने परिवार की बदनामी कर दी।