बॉलीवुड एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया को कौन नहीं जानता। 16 साल की उम्र में डिंपल कपाड़िया ने फिल्म निर्माता राज कपूर की ‘बॉबी’ (1973) से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। डिंपल कपाड़िया उस वक्त केवल 13 साल की थीं, जब राज कपूर की नजर पहली बार उनपर पड़ी। डिंपल के लुक्स ने उन्हें युवा नरगिस की याद दिलाई थी। वह 16 साल की थीं जब उन्हें साल 1973 में आई फिल्म ‘बॉबी’ में कास्ट किया गया।

डिंपल की यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। डिंपल के बिकीनी अवतार और पोल्का डॉट्स शर्ट ने खूब धमाल मचाया। लेकिन एक तरफ जहां डिंपल की पहली फिल्म ‘बॉबी’ बॉक्स ऑफिस पर तूफान ले आई थी, वहीं दूसरी तरफ फिल्म रिलीज वाले महीने में 28 सितम्बर को ही उन्‍होंने खुद से दोगुने उम्र के एक्टर 32 साल के राजेश खन्ना से शादी रचाकर सबको हैरान कर दिया।

डिंपल ने पहली ही फिल्म के बाद लिया लंबा ब्रेक

डिंपल ने राजेश खन्ना के साथ शादी अनाउंस की और फिर करियर में डेब्यू के साथ ही उन्‍होंने 11 साल का लंबा ब्रेक ले ल‍िया। शादी के बाद डिंपल ने फिल्मों से दूरियां बना ली और फिर 10 साल तक उन्होंने किसी भी फिल्म को हां नहीं कहा। इस दौरान अब वह दो बेटियों ट्विंकल और रिंकी खन्ना की मां भी बन चुकी थीं और राजेश खन्ना संग उनका रिश्ता भी काफी उतार-चढ़ाव से गुजर रहा था। एक वक्त ऐसा आया था जब दोनों अलग रहने लगे थे लेकिन डिंपल ने राजेश को तलाक नहीं दिया।

जब राजेश खन्ना से एक शब्द सुनने को तरस गई थीं एक्ट्रेस

फिल्म पत्रकार भावना सोमाया के मुताबिक डिंपल और राजेश खन्ना की शादी शुरुआत से ही गलत साबित हुई। ‘ये विडंबना ही थी राजेश को लेकर डिंपल की शिकायतें वैसी ही थीं जैसी अंजू महेंद्र के खिलाफ राजेश की शिकायतें हुआ करती थीं। डिंपल ने एक बार कहा था कि ‘मैं जहां भी जाती मुझे बताया जाता कि में दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला हूं। लेकिन इनकी तरफ से मुझे तारीफ का एक शब्द भी नहीं मिलता था ऐसा लगता था जैसे इन्होंने मुझे देखा ही ना हो।”

एक्ट्रेस ने आगे कहा था कि ‘मैं हमेशा रिएक्शन का इंतज़ार करती रही मगर वो कभी नहीं आया। मेरी सारी ताकैत यही सोचने में निकल जाती थी कि वो क्या चाहते हैं या उन्हें क्या पसंद आएगा? ये एक सीढ़ी चढ़ने जैसा था। मैं कितनी भी तेज़ बढूं वो हमेशा मुझसे कई पायदान आगे रहते थे।”

‘फिल्म बॉबी की अहमियत को समझ ही नहीं पाई’

डिंपल ने आगे कहा कि ‘मैं अपने करियर में फिल्म बॉबी की अहमियत को समझ ही नहीं पाई, क्योंकि तब मैं काफी छोटी थी। लेकिन जिस दिन मैंने राजेश के घर (आशीर्वाद) के अंदर कदम रखा। कहीं न कहीं मुझे ये पता लग गया था कि ये शादी चलने नहीं वाली।’