बॉलीवुड में कॉमेडी से अपनी अगल पहचान बना चुके हास्य कलाकार राजपाल यादव जल्द ही राजनीति में ताल ठोकते नजर जाएंगे। ऐसा माना जा रहा है कि वे उत्तरप्रदेश के शाहजहांपुर से इसकी शुरुआत करेंगे। उन्होंने अपने छोटे भाई राजेश नौरंग यादव को तिलहर विधानसभा सीट से उम्मीदवार होने की घोषणा की है। इसके साथ ही उन्होंने खुद भी राजनीति में उतरने की बात कही है।
बुधवार (25 मई) को शाहजहांपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राजपाल यादव ने कहा, ‘मेरा छोटा भाई राजेश नौरंग उत्तरप्रदेश के शाहजहांपुर जिले के तिलहर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेगा।’ हालांकि उन्होंने यह बताने से इनकार कर दिया कि उनके भाई किस पार्टी के टिकट से विधानसभा चुनाव में उतरेंगे। फिर भी इस बात की संभावना जताई जा रही है कि वे समाजवादी पार्टी की ओर से उम्मीदवार बनेंगे।
राजपाल यादव मूलत: शाहजहांपुर जिले के बण्डा ब्लॉक के कुण्डरा गांव के रहने वाले हैं और इसी वजह से शाहजहांपुर की जनता उन्हें काफी पसंद करती है।