Stree Box Office Collection Day 3: राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म ‘स्त्री’ को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म ने पहले दिन उम्मीदों से बढ़कर कमाई की है। फिल्म रिलीज़ के आंकड़ें सामने आने के बाद डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने ट्वीट कर फिल्म को बधाई दी। दरअसल कम बजट में बनी फिल्म स्त्री से उम्मीद की जा रही थी कि ये फिल्म अपनी रिलीज के पहले दिन 4 करोड़ तक का कारोबार कर पाने में सफल होगी। लेकिन फिल्म ने उम्मीदों से बेहतर प्रदर्शन करते हुए पहले दिन 6.82 करोड़ की कमाई की वहीं दूसरे दिन भी फिल्म की रफ्तार में कोई कमी नहीं आई और फिल्म ने दूसरे दिन 10.87 करोड़ की कमाई की। इसी तरह फिल्म ने दो दिनों में 17.69 करोड़ की कमाई कर ली है।
माना जा रहा है फिल्म अपनी रिलीज़ के तीसरे दिन 25 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है। गौरतलब है कि फिल्म 30 करोड़ के बजट में बनी है। छोटी और शानदार स्क्रिप्ट्स वाली फिल्मों के कई समर्थक इस फिल्म से 100 करोड़ की उम्मीद करने लगे हैं ताकि ये फिल्म एक अलग जॉनर होने के बावजूद रिस्क लेने वाले फिल्ममेकर्स के लिए प्रेरणा के तौर पर साबित हो।
राजकुमार राव की फिल्म के साथ ही साथ दर्शकों में फिल्म यमला पगला दीवाना फिर से को लेकर भी उत्साह था, खास कर पंजाब के क्षेत्रों में। यमला पगला दीवाना फिर से, फिल्म स्त्री की तुलना में बड़े स्तर पर रिलीज़ हुई थी लेकिन स्त्री की शानदार स्क्रिप्ट और राजकुमार राव और पंकज त्रिपाठी की एक्टिंग के चलते ये फिल्म बेहतर साबित हुई है। स्त्री के कलेक्शन ने श्रद्धा की पिछली छह फिल्मों के कलेक्शन को भी पछाड़ दिया है।
श्रद्धा की फिल्म तीन पत्ती ने 6.77 करोड़, लव का एंड ने 5.88 करोड़, गोरी तेरे प्यार में फिल्म ने 16.32 करोड़, रॉक ऑन 2 ने 10.47, हसीना पार्कर ने 8.03 करोड़ और नवाबजादे ने 4.05 करोड़ की कमाई की थी। इन फिल्मों की कमाई को देखा जाए तो श्रद्धा कपूर की ‘स्त्री’ का 2 दिन का कलेक्शन इन सभी पर भारी पड़ रहा है। स्त्री’ फिल्म को रिलीज के साथ ही फिल्म समीक्षकों और दर्शकों से पॉज़िटिव प्रतिक्रिया मिल रही थी। ‘स्त्री’ फिल्म को 1500 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है।