हाल ही में एक प्रमोशनल इंटरव्यू के दौरान जब राजकुमार हिरानी से पूछा गया था कि क्या वे रणबीर सिंह के साथ दोबारा काम करेंगे तो उन्होंने मना कर दिया था। ये सुनकर वहां मौजूद लोग हैरान रह गए थे क्योंकि हिरानी के पुराने रिकॉर्ड्स को देखें तो उन्होंने अपने हर लीड एक्टर के साथ लगातार दो फिल्में बनाई हैं। मुन्नाभाई और लगे रहो मुन्नाभाई में जहां हिरानी ने संजय दत्त को कास्ट किया था वहीं थ्री इडियट्स और पीके में उन्होंने आमिर खान के साथ काम किया था।
हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजू हिरानी उस समय केवल मज़ाक कर रहे थे। सच तो ये है कि वे रणबीर के साथ दूसरी फिल्म को लेकर योजना बना रहे हैं। माना जा रहा है कि हिरानी इस फिल्म में संजय दत्त और रणबीर कपूर को साथ में कास्ट करना चाहते हैं। हालांकि ये अभी कहना मुश्किल है कि रणबीर और संजय मुन्नाभाई सीरीज़ की अगली फिल्म में साथ दिखाई देंगे या हिरानी दोनों को साथ लेकर एक अलग ही फिल्म पर काम कर रहे हैं।
गौरतलब है कि राजकुमार हिरानी की फिल्म संजू बॉक्सऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। फिल्म रिलीज होने के बाद से ही बॉक्सऑफिस पर कमाई के झंड़े गाड़ रही है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 34 करोड़ 75 लाख रुपए का बिजनेस किया था और अपनी रिलीज़ के तीन दिनों के अंदर ही इस फिल्म ने 120 करोड़ की कमाई कर डाली थी। संजू अपनी रिलीज़ के एक हफ्ते बाद 200 से ज़्यादा करोड़ का बिज़नेस कर चुकी है और माना जा रहा है कि ये फिल्म आसानी से 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी। इसके साथ ही ये फिल्म रणबीर कपूर के करियर की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बन गई है। संजू फिल्म की कहानी एक्टर संजय दत्त के जीवन पर आधारित है। फिल्म में संजय दत्त का रोल रणबीर कपूर ने अदा किया है। मनीषा कोईराला, दिया मिर्जा, अनुष्का शर्मा, सोनम कपूर, परेश रावल और विक्की कौशल जैसे सितारे भी लीड भूमिका में हैं। फिल्म के निर्माता विधू विनोद चोपड़ा हैं। जहां कुछ क्रिटिक्स ने फिल्म को सराहा वहीं कुछ ने इस फिल्म को संजय दत्त की इमेज मेकओवर का जरिया बताया था।