मुन्नाभाई एमबीबीएस, थ्री इडियट्स, पीके जैसी सुपरहिट मूवी देने वाले बॉलीवुड के जानेमाने निर्देशक राजकुमार हिरानी को मुबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दरअसल, राज कुमार बीते दिन अपनी बाइक से मुंबई की सड़कों पर सैर सपाटा करने निकले कि अचानक से उनकी मोटर साइकिल अनियंत्रित होकर पलट गई और हादसा हो गया।
इस एक्सीडेंट में हिरानी को गहरी चोटें आई है और उनके जबड़े में भी फैक्चर हो गया है। जबकि हिरानी अपनी रॉयल इनफील्ड को तेज गति में भी नहीं चला रहे थे, वाबजूद इसके हादसा हो गया। हालांकि डॉक्टर्स का कहना है कि हिरानी के घाव जल्द ही भर जाएंगे और वे फिर से अपन वर्किंग शेड्यूल पर लौटेंगे।
आपको बता दें कि जल्द ही हिरानी द्वारा निर्देशित मूवी ‘वजीर’ रिलीज होने वाली हैं। फिल्म में अमिताभ बच्चन और फरहान अख्तर मुख्य भूमिका में अभिनय करते नजर आएंगे।