Rajinikanth, Kaala Movie 2nd Look Poster: सुपरस्टार रजनीकांत का आज 67वां जन्मदिन मना रहे हैं। वहीं रजनीकांत की अपकमिंग फिल्म ‘काला’ का दूसरा पोस्टर भी रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म के प्रोड्यूसर धनुष ने ‘काला’ के पोस्टर का पहला लुक रिलीज किया था। यह फिल्म अगले साल रिलीज होने वाली है। जारी किए गए फिल्म के दूसरे लुक में रजनीकांत एग्रेसिव एक्सप्रेशन बनाए हुए हैं। रजनीकांत ने काला चश्मा और काली शर्ट पहनी है, जिसमें वह बहुत हैंडसम लग रहे हैं। वहीं नीचे पोस्टर पर लाल रंग से लिखा गया है, ‘काला’।
बता दें, जल्द ही सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 2.0 भी आने वाली है। रजनीकांत के अलावा फिल्म में अक्षय कुमार और एमी जैक्सन भी हैं। इस फिल्म का दर्शकों को बड़ी ही बेसब्री से इंतजार है। फिल्म की दो बार रिलीज डेट सामने आ चुकी है। जिसने दर्शकों को काफी उत्साहित किया था लेकिन उनकी यह खुशी थोड़े से ही समय के लिए रही क्योंकि दोनों बार रिलीज डेट आगे खिसका ली गई। अब फिल्म की तीसरी रिलीज डेट सामने आई है जो 27 अप्रैल है। रिलीज डेट खिसकाने की वजह है एक अमेरिकी कंपनी जिसे कि फिल्म के वीएफएक्स का काम दिया गया था।
#Kaalaa2ndLook . Thalaivar looking #mersal. Waiting for teaser and all the best to the team pic.twitter.com/Gsf0Jbhp99
— Hari Talkiess (@Haridiwakar) December 12, 2017
कंपनी ने अभी तक इसका काम पूरा नहीं किया है इसी वजह से फिल्म रिलीज नहीं हो पा रही है। 2.0 से जुड़े एक सूत्र ने बॉलीवुड हंगामा को बताया- वीएफएक्स की डिलिवरी अभी तक अमेरिकन कंपनी ने नहीं दी है, जिसे की पूरी फिल्म के स्पेशल इफेक्ट्स का काम करने का जिम्मा दिया गया था। इसी वजह से हमें फिल्म में से 1000 शॉट्स निकालकर उन्हें 10 विभिन्न वीएफएक्स कंपनियों को 100 शॉट्स भेजने पड़े हैं।
उन्होंने हमसे 90 प्रतिशत राशि एडवांस के तौर पर ले ली थी और डेडलाइन पर काम पूरा करके नहीं दिया। मैं आपको बताता हूं कि उन्होंने हमें धोखा दिया है और अब हम उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के बारे में प्लानिंग कर रहे हैं।