Kaala Box Office Collection Day 6: पब्लिक और क्रिटिक्स की ओर से पॉजिटिव रिस्पांस मिलने के बाद भी रजनीकांत स्टारर फिल्म ‘काला’ ने 7 जून को औसत से भी कम ओपनिंग डे पर कमाई की। पांच दिनों में चेन्नई में फिल्म अबतक केवल कुल 7 करोड़ 23 लाख रुपए का ही बिजनेस करने में कामयाब रही है। ट्रेड एनालिस्ट्स के अनुसार, ‘काला’ ओवरसीज मार्केट में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। ऑस्ट्रेलिया में फिल्म दूसरी सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई है, ऑस्ट्रेलिया के बॉक्स ऑफिस में फिल्म अबतक 2 करोड़ 4 लाख रुपए का कलेक्शन करने में कामयाब रही है।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर फिल्म के आंकड़ों को साझा किया है। ओपनिंग वीकेंड की बात करें तो पहले सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म ‘पद्मावत’ है जिसने A$ 1,728,642 कमाई की है ( हिंदी, तमिल और तेलगू को मिलाकर), दूसरे नम्बर पर रजनीकांत की फिल्म ‘काला’ है जिसने A$ 402,213 का बिजनेस किया है, तीसरे नंबर पर सोनम और करीना की ‘वीरे दी वेडिंग’ है जिसने अबतक A$ 341,118 का कलेक्शन किया है। चौथे नंबर पर महेश बाबू की तेलगू फिल्म ‘भारत अने नेनू’ है जिसने A$ 339,133 का कारोबार करने में सफल रही है। जबकि पांचवे नंबर पर पंजाबी फिल्म ‘कैरी ऑन जट्टा 2’ है जिसने अबतक A$ 327,736 का बिजनेस किया है।
AUSTRALIA TOP 5 – 2018
Opening Weekend biz…
1. #Padmaavat A$ 1,728,642
Note: Hindi + Tamil + Telugu
2. #Kaala A$ 402,213
3. #VeereDiWedding A$ 341,118
4. #BharatAneNenu [Telugu] A$ 339,133
5. #CarryOnJatta2 [Punjabi] A$ 327,736@Rentrak— taran adarsh (@taran_adarsh) June 11, 2018
पिछले गुरूवार को रिलीज हुई पा. रंजीत निर्देशित फिल्म ने वर्ल्डवाइड करीब 122 करोड़ 15 लाख रुपए का कलेक्शन कर लिया है। तमिलनाडु के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म अबतक 47 करोड़ 10 लाख रुपए का बिजनेस कर चुकी है। आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से फिल्म को पांच दिन में 13 करोड़ 10 लाख रुपए का कलेक्शन करने में सफल रही है। कर्नाटक से फिल्म को अब तक 8 करोड़ 70 लाख रुपए की कमाई हुई है, जबकि केरल से 4 करोड़ 25 लाख रुपए का बिजनेस किया है। ‘काला’ में रजनीकांत, नाना पाटेकर और हुमा कुरैशी लीड भूमिका में हैं।

