साउथ और बॉलीवुड के सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) इन दिनों अपनी फिल्म ‘जेलर’ (Jailer) को लेकर चर्चा में हैं। एक्शन से भरपूर इस मूवी को लेकर लोगों के बीच काफी क्रेज देखने के लिए मिल रहा है। एक्टर ने दुनियाभर में एक बार फिर से अपने अभिनय से लोगों का दिल जीत लिया है। इसे देखने के बाद फैंस के बीच जश्न का माहौल है। फिल्म को लोगों से इस कदर प्यार मिला है कि ये तीन दिन के भीतर ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। वो भी सिर्फ इंडिया में हैं। दुनियाभर में कमाई के मामले में तो झंडा ही गाड़ दिया है।
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार बताया जा रहा है कि थलाइवा की फिल्म ‘जेलर’ ने तीसरे दिन 35 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसके बाद इसकी तीनों दिन की कमाई 109.10 करोड़ पहुंच गई है। फिल्म ने भारत में 100 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। वहीं, दुनियाभर में इसकी कमाई को लेकर कहा जा रहा है कि मूवी 150 करोड़ के क्लब में शामिल होने को तैयार है।
‘जेलर’ की कुल कमाई की बात की जाए तो पहले दिन इसने 48.35 करोड़ की कमाई की थी। फिल्म ने तमिल भाषा में 37.6 करोड़, तेलुगू में 10.2 करोड़ और हिंदी 0.35 करोड़ का कलेक्शन किया था। दूसरे दिन इसकी कमाई 25 करोड़ रही थी। इसने सबसे ज्यादा तमिल भाषा में बिजनेस किया था।
यूएस में भी चला रजनीकांत का जादू
रजनीकांत की ‘जेलर’ ना केवल देश में बल्कि यूएस में भी दबदबा देखने के लिए मिला है। इसने दो ही दिन में यहां पर 3 मिलियन डॉलर्स यानी कि 24 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था। ये यूएस में कमाई करने वाली थलाइवा की तीसरी फिल्म है। इससे पहले ‘काबाली’ और 2.0 ने 3 मिलियन डॉलर से ज्यादा की कमाई की थी। वो अकेले तमिल स्टार हैं, जिनकी तीन फिल्मों में भारत समेत यूएस के बॉक्स ऑफिस पर भी जादू चलाया है।
