वरिष्ठ अभिनेता एम. मोहन बाबू ने अपने दोस्त रजनीकांत से उनके घर पर मुलाकात की। बाबू ने मुलाकात के बाद कहा कि रजनीकांत एक राजा की तरह दिखते है और उन्होंने उन्हें आधुनिक समय का दुर्योधन भी बताया। मोहल बाबू ने अपने ट्विटर पर शनिवार को लिखा, ‘ मैंने मेरे अच्छे दोस्त से मुलाकात की। वह एक राजा की तरह दिखते हैं। आज के इस कलयुग में वे दुर्योधन होंगे और मैं करण। उन्होंने ट्विटर पर दो तस्वीरें भी शेयर की हैं। जिनमें एक में वे रजनीकांत के साथ नजर आ रहे हैं तो दूसरी में वे उनकी पत्नी लता के साथ नजर आ रहे हैं। मोहन बाबू और रजनीकांत कई दशकों से दोस्त हैं। दोनों ने साल 1995 में तेलगू मूवी पेडारायुडू में साथ में काम किया था।

बता दें, रजनीकांत तमिल साइंस फिक्शन एक्शनर 2.o के बाद धनुष के प्रोडेक्शन में बनने वाली मूवी में काम करेंगे। धनुष ने हालही में इसकी घोषणा की थी। धनुष ने ट्विटर पर लिखा था, ‘मैं हमारे प्रोडेक्शन की अगली मूवी की घोषणा करते बहुत ही सम्मानित और गर्व महसूस कर रहा हूं।’ उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट के साथ एक वीडियो भी लगाया था, जिसमें संकेत मिल रहे थे कि वे रजनीकांत और कबाली डायरेक्टर पा रनजीत के साथ काम करेंगे। धनुष रजनीकांत के दामाद हैं।

Read Also: ‘कबाली-2’ बनाएंगे धनुष, सुपरस्टार रजनीकांत के साथ कर रहे हैं प्लानिंग

रजनीकांत और रनजीत की कबाली इस साल की हिट मूवी रही। कई भाषाओं में बनाई गई इस मूवी में रजनीकांत ने एक डॉन की भूमिका निभाई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मूवी ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपए कमाए हैं। कबाली का दूसरा पार्ट बनाए जाने की भी प्लानिंग चल रही है, हालांकि, अभी तक इसकी घोषणा नहीं की गई है कि इस पर कब से काम शुरू किया जाएगा।