अपनी राजनीतिक पारी शुरू करने से पहले साउथ सुपरस्टार रजनीकांत अपना चैनल लांच करने की तैयारी कर रहे हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें रजनीकांत के रजिस्ट्रार ट्रेडमार्क दिखाई दे रहा है। इस ट्रेडमार्क में रजनी के टीवी चैनल का लोगो दिखाई दे रहा है। रजनीकांत के इस टीवी चैनल के सामने आने को लेकर माना जा रहा है कि कई बार मीडिया में रजनीकांत को गलत या फिर घुमा फिरा कर कोट किया जाता रहा है। ऐसे में अपनी पॉलिटिकल पार्टी की लॉन्चिंग करने से पहले रजनीकांत अपना टीवी चैनल ला रहे हैं। खबर है कि गलती से टीवी चैनल के आने की खबर और ‘लोगो’ की तस्वीर लीक हो गई।

हालांकि अभी तक रजनीकांत की पॉलिटिकल पार्टी का नाम भी सामने नहीं आया है। वहीं माना जा रहा है कि रजनीकांत इस पॉलिटिकल ट्रेंड को फॉलो कर रहे हैं। पॉलिटिक्स में आने से पहले रजनीकांत अपना टीवी चैनल ला रहे हैं। बता दें, रजनीकांत साउथ के सुपरस्टार हैं। साउथ में रजनी लोगों के बेहद चहेते और खास हैं। हाल ही में रजनीकांत की फिल्म 2.0 आई। इस फिल्म ने भी दर्शकों का खूब दिल जीता। ऐसे में रजनी के फैन्स और दर्शकों ने भी इस फिल्म पर अपना खूब प्रेम बरसाया और फिल्म 2.0 को सुपरहिट बना  दिया। इससे पहले साउथ के एक और सुपरस्टार कमल हसन भी अपनी पॉलिटिकल पार्टी से पर्दा उठा चुके हैं।

2.0 में रजनीकांत के साथ बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षयकुमार भी हैं। फिल्म में रजनीकांत चिट्टी की भूमिका में वापस से दिखाई दिए।

वहीं अक्षय कुमार इस फिल्म में विलेन के तौर पर पक्षीराजन के रूप में नजर आए। फिल्मों के साथ-साथ अब रजनीकांत अपनी पॉलिटिकल पार्टी के जरिए भी लोगों की सेवा करेंगे।

प्रियंका के रिसेप्शन में दिखे ‘नाराज’ सलमान, कैमरे में कैद हुए 2 एक्स बॉयफ्रेंड, ग्लैमरस अंदाज में पहुंचे तमाम स्टार्स