Rajinikanth 2.0 Movie: अक्षय कुमार और रजनीकांत स्टारर फिल्म 2.0 के मेकर्स पर आरोप लगा है कि उन्होंने अभी तक इस फिल्म से जुड़े एक आर्टिस्ट को उसकी पेमेंट नहीं दी है। चेन्नई की रहने वालीं फिल्म सबटाइटलिस्ट (Subtitlist) Rekhs उर्फ रेखा ने साउथ की कई फिल्मों के लिए काम किया है। Rekhs ने फिल्म 2.0 के लिए भी सबटाइटलिंग की थी। Rekhs ने अपने ट्विटर अकाउंट से इस बारे में ट्वीट किया।

उन्होंने इस दौरान लिखा कि 10 महीने से ऊपर हो चुके हैं लेकिन मेकर्स ने अभी तक उन्हें उनकी पेमेंट पूरी नहीं की है। तो वहीं Rekhs के आरोपों पर Lyca प्रोडक्शन ने भी रिएक्शन दिया है। Lyca प्रोडक्शन बैनर के मुताबिक-‘Rekhs को हर प्रोडक्शन हाउस से दिक्कत होती है। वह जिसक साथ भी काम करती हैं उन्हें उनसे परेशानी होने लगती है। हमने उन सभी का पेमेंट कर दिया है जिसका बकाया था और जिनके साथ हमने काम किया था। हमारे पार्टनर अब रखा के कमेंट से काफी दुखी हो गए हैं। हम वह कागज ढूंढ रह हैं जिसमें पेमेंट का लेखा जोखा है।’

अपने स्टेटमेंट में Lyca ने कहा- वह हमसे ज्यादा पैसों की डिमांड कर रही हैं। लेकिन हम उन्हें मार्केट रेंज केस मुताबिक दे रहे हैं। उनके ट्वीट देख हम उनके आरोपों से हैरान हैं। उनका कहना है कि Rekhs को गौतम मेनन, कमल हासन और आसकर रवि चंद्रन से भी उनकी पेमेंट नहीं मिली है।

Rekhs का कहना है- मुझे मेरी पेमेंट नहीं मिली है। मैं इस बारे में पिछले 2 हफ्तों से ट्वीट कर रही हूं। मैंने Lyca Productions को बहुत सारे फोन भी किए। Rekhs ने आग कहा- ‘मेरी इच्छा किसी को नीचा दिखाने की नहीं है।’ बताते चलें, Rekhs ने सन पिक्चर्स के लिए भी इसी तरह के ट्वीट किए हैं। बता दें, फिल्म 2.0 ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की थी। लगभग 570 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 800 करोड़ के करीब कमाई की थी।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)