अक्षय कुमार और रजनीकांत स्टारर फिल्म 2.0 गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म को लेकर अक्षय कुमार और रजनीकांत के फैन्स के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। रिलीज के दूसरे दिन भी फैन्स की भारी भीड़ सिनेमाघरों के बाहर सुबह से जुटी हुई है। कई फैन्स सिनेमाघरों के बाहर केक कटिंग तो कई सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। फैन्स की ओर से मिल रहे प्यार को देखकर अक्षय कुमार काफी गदगद है। खिलाड़ी कुमार भी ट्विटर पर फैन्स को खास अंदाज में शुक्रिया कह रहे हैं।

एक फैन ने अक्षय कुमार के लुक का पोस्टर शेयर करते हुए ट्वीट में लिखा- क्या फिल्म है। 2.0 ब्लॉकबस्टर है। फिल्म में चिट्टी काफी एंटरटेनिंग है। फिल्म का सेकेंड हाफ मार डालने वाला है। फैन से तारीफ को सुनकर अक्षय कुमार ने भी स्माइली से जवाब दिया है। वहीं कई फैन्स सिनेमाघरों के बाहर केक कट किया है। तस्वीर को शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा- आप सभी को भी मेरी ओर से प्यार। कोलकाता के फैन्स फिल्म की बड़ी-बड़ी होर्डिंग की तस्वीरें साझा की हैं। जिसके रिप्लाई में अक्षय कुमार ने लिखा- प्यार करने के लिए आपसभी का शुक्रिया। इसके साथ ही अक्षय ने एक स्माइली का भी इस्तेमाल किया है।

अक्षय कुमार ने फैन्स को कहा शुक्रिया।
अक्षय कुमार ने फैन्स को कहा शुक्रिया।

बता दें ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल ने 2.0 के पहले दिन के कमाई के आंकड़ों को साझा किया है। सुमित के ट्वीट के मुताबिक, फिल्म ने भारत में पहले दिन 61 करोड़ रुपए का कारोबार किया है। जबकि बाहुबली-2 ने 121 करोड़ रुपए की कमाई की थी। इस हिसाब से 2.0 ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बन गई है।

फिल्म का बजट करीब 543 करोड़ रुपए का बताया जाता है। फिल्म ने रिलीज से पहले ही 370 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया था। दरअसल फिल्म के डिजिटल सेटेलाइट्स बेचे जा चुके हैं। फिल्म में रजनीकांत और अक्षय कुमार के अलावा एमी जैक्सन भी लीड भूमिका में हैं।

2.0 के लिए क्रेजी हुए फैंस, कहीं रजनीकांत के पोस्टर पर चढ़ा दूध तो कहीं ढोल नगाडों से बंधा समा