फिल्मी दुनिया के कुछ कलाकार एक्टिंग से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोरते हैं। आज एक ऐसी ही एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं, जिनकी अदाकारी की दीवानगी लोगों के सिर चढ़कर एक समय काफी ज्यादा बोली। हालांकि, फिल्मों को देखने के शौकीनों के बीच उनकी निजी जिंदगी के किस्से उससे भी ज्यादा चर्चा में रहे हैं। आइए जानते हैं कि इन दिनों कहां हैं रजनीकांत की फिल्म से हिट हुई एक्ट्रेस।

यहां हम जिस अभिनेत्री की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं, बल्कि पॉपुलर अभिनेत्री देविका की बेटी कनका हैं। कनका ने साल 1989 की कराकट्टकरन से की। वह रजनीकांत की एक्ट्रेस के नाम से भी जानी जाती हैं। अथिसया पिरवी फिल्म में उन्होंने सुपरस्टार रजनीकांत के साथ लीड किरदार की भूमिका निभाई थी और इसके लिए उनके काम को खूब सराहना मिली। कनका के फैंस अक्सर यह जानने में दिलचस्पी दिखाते हैं कि आखिर वह इन दिनों क्या कर रही हैं। 

10 साल तक रहा था सिनेमा में करियर 

कनका ने महज 16 साल की उम्र से अभिनय की शुरुआत की थी। डेब्यू करने के बाद से ही वह अपने काम की वजह से सिनेमा लवर्स के बीच चर्चा में आ गई थी। आज भी लोगों को इस बात की हैरानी होती है कि उन्होंने 26 साल की उम्र में एक्टिंग की दुनिया से दूरी बना ली। 1980 में लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आने वाली कनका के अचानक पर्दे से गायब होने की वजह से उनके फैंस को झटका लगा था।  

यह भी पढ़ें: पवन सिंह से तलाक लेंगी ज्योति सिंह, वकील का दावा- एलिमनी में मांगी है 30 करोड़ की मोटी रकम

कनका का नाम उन सितारों की लिस्ट में सबसे पहले शामिल किया जाता है, जो पर्सनल लाइफ के दुखों और विवादों को लेकर हमेशा से छाई रही हैं। कनका अपनी मां और एक्ट्रेस देविका के निधन से बुरी तरह टूट गई थीं। साल 2002 में अभिनेत्री करियर में सफलता हासिल कर रही थी। ठीक, उस समय उनकी माता के दुनिया को अलविदा कह चले जाने के दुख का उन्हें सामना करना पड़ा। इतना ही नहीं, कनका के अलग हुए पिता भी उस समय चर्चा में आए थे और उन्होंने कनका पर संपत्ति से जुड़ा गंभीर आरोप लगाया था। इस बारे में एक्ट्रेस ने साल 2018 के एक तमिल ऑनलाइन पोर्टल को दिए इंटरव्यू में चुप्पी तोड़ी।

पिता ने लगाया था कनका पर गंभीर आरोप

उन्होंने बताया था कि ‘मेरे पिता ही वह इंसान हैं, जो मेरी मां का करियर बर्बाद करने के लिए पूरी तरह से जिम्मेदार हैं। मेरे बारे में झूठी अफवाह फैलाने का काम भी उन्होंने किया है। उन्होंने कहा कि मैं मानसिक तौर पर स्वस्थ नहीं हूं। इतना ही नहीं, उन्होंने मुझ पर ड्रग्स लेने का झूठा आरोप भी लगाया। इन सब चीजों के कारण मैंने उनसे बातें करनी बंद कर दी थीं। मेरी मां को डर था कि वे मुझे अपने साथ ले जाएंगे, इसी वजह से मैं केवल कक्षा 6 तक ही पढ़ पाई।’

यह भी पढ़ें: Kantara Chapter 1 box office collection day 13: ऋषभ शेट्टी की फिल्म ने तोड़ा ‘बाहुबली’ का रिकॉर्ड, कमाई 650 करोड़ के पार

अब क्या करती हैं कनका?

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, कनका इन दिनों चेन्नई में स्थित अपने घर में शांति से जीवन गुजार रही हैं। फिल्मी दुनिया से उनका कोई खास नाता आज के समय में नहीं है। कनका के बारे में थोड़ा ज्यादा जानने का मौका प्रशंसकों को अभिनेत्री कुट्टी पद्मिनी से मिला। दरअसल, करीब दो साल पहले उन्होंने कनका के साथ हुई मुलाकात का अनुभव शेयर करते हुए एक तस्वीर शेयर की थी। बीते जमाने की चर्चित एक्ट्रेस के साथ तस्वीर शेयर करते हुए पद्मिनी ने लिखा था कि लंबे समय बाद अपनी प्यारी देविका मैडम की बेटी से मुलाकात करने का मौका मिला। तस्वीर में कनका को पहचानना तक मुश्किल हो गया है। 

कुट्टी पद्मिनी ने यह भी बताया कि कनका ने उनसे कहा, ‘अब मैं किसी पर भरोसा नहीं कर सकती, अक्का। दिखाने के लिए सभी अच्छा बर्ताव करते हैं, लेकिन आखिर में सभी धोखा ही देंगे। इस वजह से मैंने फैसला किया कि मुझे अब किसी की जरूरत नहीं हैं।’ कनका की कुछ पुरानी तस्वीरें भी अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं।