Kedarnath, 2.0 Box Office Collection: रजनीकांत और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 2.0 29 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म अपनी रिलीज के 20 दिनों के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर मजबूती के टिकी हुई हैं। 2.0 को देश की सबसे महंगी फिल्म भी बताया जा रहा है। 2.0 के सामने जिन दो फिल्मों ने जबरदस्त टक्कर दी वह हैं सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत की ‘केदारनाथ’ और हॉलीवुड फिल्म ‘एक्वामैन’। इन दोनों ही फिल्मों ने दर्शकों को अपनी ऑकर्षित किया। यही कारण है कि फिल्मों को देखने के लिए लोग सिनेमाघरों का रुख कर रहे हैं।

अब बात करें फिल्म की कमाई की तो रजनीकांत की फिल्म 2.0 ने हिंदी भाषा में 190 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है। अभी भी फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर कमाई जारी है। जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 600 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है। वहीं दूसरी ओर ‘केदारनाथ’ भी 2.0 को जबरदस्त टक्कर दे रही है। सारा की डेब्यू फिल्म ने अबतक 60 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। वहीं हॉलीवुड फिल्म ‘एक्वामैन’ ने वर्ल्डवाइड 300 मिलियन डॉलर की कमाई कर ली है।

Live Blog

13:51 (IST)19 Dec 2018
क्या ले पाएगी 1 हजार करोड़ के क्लब में एंट्री?

रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 बॉक्स ऑफिस पर तेजी के साथ कमाई कर रही है। फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि वर्ल्डवाइड 700 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार लिया है। वहीं अब फैन्स की निगाहें एक हजार करोड़ के क्लब में एंट्री लेने पर हैं।

13:12 (IST)19 Dec 2018
1 बिलियन डॉलर

एक्वामैन को लेकर फैन्स अपना रिएक्शन साझा कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि फिल्म को ऑस्कर मिलना चाहिए। इसके साथ ही फिल्म को लेकर लोगों का कहना है कि यह 1 बिलियन डॉलर की कमाई कर सकती है।

12:22 (IST)19 Dec 2018
700 करोड़ का आंकड़ा

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि फिल्म ने अबतक 700 करोड़ रुपए का आंकड़ा छू लिया है। जिसके बाद फैन्स रजनीकांत और अक्षय कुमार को सोशल मीडिया पर खूब बधाई दे रहे हैं।

11:43 (IST)19 Dec 2018
एक्वामैन की कमाई

ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हॉलीवुड फिल्म एक्वामैन को लेकर ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म बुधवार को 4 मिलियन डॉलर की कमाई कर सकती है।

11:14 (IST)19 Dec 2018
100 करोड़ पर टिकी निगाहें

सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत की केदारनाथ ने भारत में 60 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। जबकि वर्ल्डवाइड फिल्म का कलेक्शन 70 करोड़ रुपए हो गया है।

10:46 (IST)19 Dec 2018
चेन्नई में 2.0 की धूम

रजनीकांत की 2.0 चेन्नई में भी अच्छी कमाई कर रही है। फिल्म ने अबतक केवल चेन्नई में 20 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। जानिए दिन के हिसाब से कमाई के आंकड़े-
सप्ताह 1- 13 करोड़ 81 लाख
सप्ताह 2-
Day 1 - ₹ 0.95 cr
Day 2 - ₹ 1.02 cr
Day 3 - ₹ 1.30 cr
Day 4 - ₹ 1.53 cr
Day 5 - ₹ 0.65 cr
Day 6 - ₹ 0.54 cr
Day 7 - ₹ 0.62 cr
Total - ₹ 20.42 cr

10:17 (IST)19 Dec 2018
केदारनाथ भी कम नहीं

सुशांत और सारा की केमेस्ट्री शानदार होने के कारण लोग रिलीज के 12 दिनों के बाद भी सिनेमाघरों का रुख कर रहे हैं। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 7 करोड़ 25 लाख रुपए की कमाई की थी और अबतक फिल्म 60 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है। फिल्म का कुल बजट 35 करोड़ रुपए का बताया जाता है।

10:15 (IST)19 Dec 2018
एक्वामैन की जारी कमाई

हॉलीवुड फिल्म एक्वामैन बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के पहले दिन से ही जबरदस्त कमाई कर रही है। फिल्म के शोज में पहले दिन से अभी तक कुल 45 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी देखने को मिली है।

10:12 (IST)19 Dec 2018
लोगों की टिकी निगाहें

शंकर के निर्देशन में बनी फिल्म 2.0 के हिंदी वर्जन के 200 करोड़ के क्लब में एंट्री मारने पर लोगों की निगाहें टिकी हुई हैं। 543 करोड़ रुपए के बजट से तैयार फिल्म का कुल कलेक्शन अभी तक 600 करोड़ रुपए के आंकड़े को पार कर चुका है।