राजेश खन्ना ने वहीदा रहमान के साथ पहली फिल्म ‘खामोशी’ की थी। 1969 में रिलीज हुई इस फिल्म की शूटिंग के वक्त के राजेश खन्ना के किस्से एक बार वहीदा रहमान ने सुनाए थे। एक्ट्रेस वहीदा ने बताया था कि राजेश खन्ना बहुत ही खुशहाली में रहने वाले शख्स थे। बहुत अच्छे एक्टर थे और उस वक्त वह नए नए ही इंडस्ट्री में आए थे। जब राजेश खन्ना कैमरा के आगे गाने शूट किया करते थे उस वक्त उनमें एक कमी हुआ करती थी। ऐसे में वहीदा रहमान उनकी मदद किया करती थीं।
वहीदा रहमान ने एक बार एक इंटरव्यू में बताया था- ‘खामोशी के वक्त राजेश खन्ना न्यूकमर थे, बहुत अच्छे एक्टर थे। वो गाने के बोल कभी पकड़ नहीं पाते थे।’ फिल्म खामोशी की शूटिंग के वक्त का एक किस्सा बयां कर एक्ट्रेस ने बताया था- ‘कलकत्ता में बोट में शूटिंग हो रही थी तो सीन ऐसा था कि हम बोट में होते हैं। अब गाना जैसे प्ले होता था वह लाइन भूल जाते थे।’
एक्ट्रेस ने आगे कहा- ‘तो वे बोलते थे कि जब मैं भूल जाऊंगा तो तुम मुझे बताना। तो मैं कहती थी कि ये मैं कैसे कर सकती हूं? तो जब कैमरा घूमता था तो वह अपनी बांह ऊपक कर लेते थे। तो जब कैमरा दूसरी तरफ रोल कर रहा होता था तो मैं उन्हें इशारा करती थी। फिर बाद में हम दोंनो मिलकर बहुत हंसते थे।’
वहीदा ने बताया कि ‘इसके बाद भी हमने दो पिक्चरें साथ में कीं। उस वक्त भी यही हाल था उनका, गाने आते थे तो वह लाइन्स भूल जाते थे। तो मैं कहती थी कि राजेश इतना वक्त हो गया है और तुम कहां से कहां पहुंच गए हो फिर भी ऐसे ही भूल जाते हो।
तो इस पर उन्होंने जवाब दिया- वहां पहुंचने से क्या होता है, जो हूं वही तो रहूंगा ना, बदलूंगा तो नहीं ना।’ बता दें, एक्ट्रेस वहीदा रहमान ने राजेश खन्ना के साथ फिल्म धर्म कांती और खामोशी में काम किया था।