Rajesh Khanna Birth Anniversary: हिंदी सिनेमा के जाने-माने सुपरस्टार राजेश खन्ना (Rajesh Khanna Birth Anniversary) की 29 दिसंबर को 80वीं बर्थ एनिवर्सरी है। उनका स्टारडम आज भी लोगों को याद आता है। उन्हें सिनेमा जगत में काका भी कहा जाता है और आझ भी लोग उन्हें इसी नाम से बुलाते हैं। उनकी फैन फॉलोइंग के चर्चे आज भी होते हैं। लेकिन इतना स्टारडम पाने के बाद भी वह अकेलेपन से जूझ रहे थे। इतना ही नहीं वह खुद को इतना अकेला महसूस करते थे कि उनके मन में आत्महत्या के ख्याल आने लगे थे।
कई बार आत्महत्या करने का सोचा था
पुराने इंटरव्यू में राजेश खन्ना ने उनके जीवन में आए बुरे दौर के बारे में बात की। मशहूर एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) संग शादी करने के बाद उनके जीवन में काफी उतार-चढ़ाव आए। डिंपल का काम करना राजेश खन्ना को पसंद नहीं था, वह नहीं चाहते थे कि डिंपल फिल्मों में काम करे। इसी बात को लेकर उनका रिश्ता खराब हो गया और दोनों अलग हो गए। इस बात का जिक्र करते हुए काका ने बताया था कि जब डिंपल उन्हें छोड़कर अलग रहने लगी थीं तब उन्होंने खुद को सबसे दूर कर लिया था। उन्होंने लोगों पर विश्वास करना छोड़ दिया था। इतना ही नहीं उन्होंने खुद पर भी भरोसा करना छोड़ दिया था, इसलिए वह नई फिल्में भी साइन नहीं करते थे। एक वक्त ऐसा आया कि वह डिप्रेस रहने लगे और उनके मन में सुसाइड करने के ख्याल आने लगे।
बचपन से ही एक्टिंग के दीवाने थे राजेश
राजेश खन्ना 10 साल की उम्र से ही एक्टिंग करने लगे थे। वह पहले थिएटर से जुड़े, इसके साथ ही उन्हें बोंगो और तबला बजाने का भी शौक था। उन्हें स्कूल में एक्टिंग के लिए कई अवॉर्ड्स भी दिए गए थे।
अधिक काम से परेशान से राजेश खन्ना
एक्टर की लाइफ पर बनी फिल्म में उनके जीवन के बारे में कई बातों का जिक्र है। यासिर उस्मान द्वारा लिखित ‘ The Untold Story of India’s First Superstar’ में इस बात का जिक्र है कि अधिक काम के कारण वह परेशान हो गए थे। वह किसी को फिल्म के लिए न नहीं कह पा रहे थे, जिसके कारण उनके पास जरूरत से ज्यादा काम हो गया था।
राजेश खन्ना ने एक बार कहा था,”मेरा गला खराब हो गया था, हर किसी को यह कहते हुए कि मैं और नई फिल्में साइन नहीं कर सकता, लेकिन किसी ने परवाह नहीं की और किसी ने नहीं सुनी … अब मेरे पास किलो के हिसाब से फिल्में थीं और तारीखें नहीं थीं।”