सुपरस्टार राजेश खन्ना की सुपरहिट फिल्में और फिर करियर में आया डाउनफॉल सब काफी मशहूर है। वह अपने जमाने के सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले अभिनेता था और कहा जाता है कि इस बात का उनमें अहंकार आ गया था, जिसके कारण उनका अच्छा खासा करियर डूब गया। इसे लेकर तमाम किस्से भी हैं। कहा जाता है कि वो घमंड में इतने चूर हो गए थे कि फिल्ममेकर्स ने उनके साथ काम करना बंद कर दिया था। मगर उनकी लोकप्रियता कम नहीं हुई थी, रिपोर्ट्स के मुताबिक टीवी का सबसे बड़ा रिएलिटी शो उन्हें ऑफर हुआ था, लेकिन उसे भी राजेश खन्ना ने पहले ठुकरा दिया था और जब वो शो करना चाहते थे तो मेकर्स नहीं मानें।

2012 के रेडिफ पर एक आर्टिकल के अनुसार, जर्नलिस्ट अली पीटर जॉन ने राजेश खन्ना की कुछ बातों को शेयर किया है। जिसमें से एक किस्सा है ‘बिग बॉस’ का। जिसमें राजेश खन्ना ने अपने खत्म हुए करियर के वक्त भी इस शो का मजाक उड़ाया था। अली पीटर ने बताया, “एक बार बिग बॉस के मेकर्स ने राजेश खन्ना के साथ मीटिंग फिक्स करने के लिए मुझे कॉल किया था।” कथित तौर पर कलर्स उन्हें शो में लेना चाहता था और उन्हें हर एपिसोड के 3.5 करोड़ करोड़ ऑफर हुए थे।

अली ने आगे बताया, “मैंने उन्हें मनाने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। कलर के लोगों ने मुझे कहा कि वो राजेश खन्ना को प्रति एपिसोड 3.5 करोड़ देने के लिए तैयार हैं। लेकिन वो नहीं माने। इसके कुछ दिनों बाद उन्होंने मुझे कॉल किया और कहा कि वो शो करना चाहते हैं, लेकिन तब कलर्स को उनमें रुचि नहीं रही।”

मौत से पहले कही थी ये बात

अली ने बताया कि राजेश खन्ना की मौत से कुछ दिन पहले वो उन्हें मिले थे और पूछा था कि क्या हुआ है। इसपर राजेश खन्ना ने कहा था, “अगर गालिब दारू पीकर मर सकता है तो मैं क्यों नहीं?”

बता दें कि अन्य रिपोर्ट्स में ये भी बताया गया है कि राजेश खन्ना ने इस शो के लिए हां कह दी थी, लेकिन वो मेकर्स से अजीबो गरीब डिमांड कर रहे थे, जिसके कारण उन्हें शो में नहीं लिया गया था। वो चाहते थे कि शो में उन्हें शराब दी जाए, जिसके लिए मेकर्स नहीं मानें।