राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की लव स्टोरी बॉलीवुड की सबसे ज्यादा चर्चित लव स्टोरीज में से एक है। लेकिन इसकी विडंबना ये है कि जितनी चर्चा दोनों के साथ होने की नहीं हुई उससे कहीं ज्यादा चर्चा तब हुई जब दोनों के बीच अनबन और अलगाव की खबरें सामने आईं। राजेश खन्ना ने अपने से 15 साल छोटी 16 साल की डिंपल कपाड़िया को बॉबी के सेट पर देखा तो उन्हें दिल दे बैठे थे। भारत की लाखों लड़कियों की तरह ही डिंपल में राजेश खन्ना के प्रति दीवानगी थी। जब राजेश खन्ना ने उन्हें शादी का ऑफर दिया तो जैसे उनकी मुराद पूरी हो गई।

‘बॉबी’ डिंपल की पहली फिल्म थी और इसके रिलीज से पहले ही उन्होंने राजेश खन्ना के साथ शादी कर ली। फिल्म बॉबी की जबरदस्त सफलता के बाद डिंपल सबकी पसंद बन गईं लेकिन राजेश खन्ना को ये कतई मंजूर नहीं था कि डिंपल शादी के बाद फिल्मों में काम करें। डिंपल फिल्मों में वापसी चाहती थीं लेकिन राजेश खन्ना दीवार बनकर उनके सामने खड़े थे।

डिंपल और राजेश खन्ना का रिश्ता करीब 9 सालों तक चला और इस दौरान कई बार वो उनसे नाराज़ होकर अपने पिता के घर जातीं लेकिन फिर वापस आ जाती थीं। लेकिन एक बार ऐसा हुआ कि वो मॉरिशस से राजेश खन्ना को छोड़ वापस इंडिया आ गईं और दोबारा कभी उनके पास नहीं गईं।

टीना मुनीम से राजेश खन्ना की नजदीकियों से नाराज़ हुईं थीं डिंपल- यासिर उस्मान की राजेश खन्ना के जीवन पर आधारित किताब, ‘राजेश खन्ना: कुछ तो लोग कहेंगे’ में निर्देशक सावन कुमार ने बताया है कि डिंपल कपाड़िया राजेश खन्ना को आखिरी बार मॉरीशस में छोड़कर जो गईं, फिर वापस नहीं आईं। दरअसल सावन कुमार मॉरिशस में राजेश खन्ना और टीना मुनीम को लेकर फिल्म सौतन की शूटिंग कर रहे थे। फिल्म की शूटिंग के दौरान टीना मुनीम और राजेश खन्ना के बीच नजदीकियां बढ़ीं।

 

यासिर उस्मान लिखते हैं, ‘सावन कुमार के मुताबिक, टीना मुनीम और राजेश खन्ना का रोमांस फिल्म सौतन की शूटिंग के दौरान शुरू हुआ था। डिंपल ने दोनों की नजदीकियां अपनी आंखों से देखीं। एक दिन जब शूटिंग के बाद राजेश खन्ना होटल पहुंचे तो कमरे में डिंपल नहीं थीं।’ डिंपल कपाड़िया राजेश खन्ना को छोड़ इंडिया वापस आ गईं लेकिन वो राजेश खन्ना के बंगले आशीर्वाद में नहीं गईं। टीना मुनीम राजेश खन्ना के साथ फिल्म खत्म कर आशीर्वाद में शिफ्ट हो गईं थीं।

 

डिंपल से झगड़े के बाद टूट गए थे काका, सेट पर रहते थे खोए- खोए- राजेश खन्ना जब सौतन फिल्म की शूटिंग कर वापस इंडिया आए तो डिंपल और उनके बीच झगड़े की खबर मीडिया में तैरने लगी। इसके कुछ ही दिन बाद राजेश खन्ना अपनी अगली फिल्म अवतार की शूटिंग के लिए कश्मीर चले गए थे। वहां सेट पर वो खोए- खोए रहते थे। वो डिंपल से दूर होकर टूट से गए थे। राजेश खन्ना को उनकी दोनों बेटियों ट्विंकल और रिंकी खन्ना से अलगाव का गम खाए जा रहा था।

फिल्म की शूटिंग के दौरान जब पत्रकार भावना सोमाया ने उनसे पूछा कि क्या वो डिंपल से नफरत करते हैं तो उन्होंने जवाब दिया था, ‘नहीं। जब वो मुझे छोड़कर गई, मैंने उससे कहा, रिश्ता तोड़ा है दोस्ती न तोड़ना। वो मेरे बच्चों की मां है और हमने साथ में खूबसूरत लम्हें गुजारे हैं। इसके बावजूद अगर वो अपना करियर बनाना चाहती है तो कहीं कोई कमी रह गई। इसका मतलब है कि मैं असफल रहा। मेरी गलती ही है।’