बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना की फैन फॉलोइंग दुनियाभर में थी। अमिताभ बच्चन ने एक बार बताया था कि स्पेन से राजेश खन्ना के फैन उनसे मिलने आया करते थे। वहीं, धर्मेंद्र ने तो यहां तक कह दिया था कि सुपरस्टार वाला तौर-तरीका फिल्म इंडस्ट्री में सिर्फ राजेश खन्ना को आता था। बावजूद इसके राजेश खन्ना डायरेक्टर राज कपूर की फिल्म में काम करना चाहते थे और उन्हें मैसेज तक किया करते थे।

Continue reading this story with Jansatta premium subscription
Already a subscriber? Sign in

राजेश खन्ना के कई बार कहने के बाद भी राज कपूर ने उन्हें अपनी फिल्म में नहीं लिया था। राज कपूर के बेटे और दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर ने इससे जुड़ा किस्सा ‘द अनुपम खेर शो: कुछ भी हो सकता है’ में सुनाया था। ऋषि कपूर ने कहा था, ‘मुगल-ए-आज़म की शूटिंग के दौरान मैं सेट पर था, लेकिन मेरा ध्यान यूसुफ साहब में नहीं बल्कि वहां पड़े हथियारों में था। आसिफ साहब ने मुझे वो सब चीजें दिखाईं। मेरे घर पर इंडस्ट्री के बड़े लोग आते-जाते रहते थे तो मेरे लिए कोई बड़ी बात नहीं थी फिल्म के सेट पर शूटिंग देखना।’

राज कपूर के साथ काम करना चाहते थे राजेश खन्ना: अनुपम खेर इस बीच ऋषि कपूर से पूछते हैं, ‘बहुत बड़ी फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ फ्लॉप हो गई। कैसा रवैया था राज कपूर साहब का तब?’ ऋषि कपूर कहते हैं, ‘मेरा रवैया ऐसा था कि फ्लॉप हो गई तो क्या मेरा चैप्टर तो खूब पसंद किया गया था। राज कपूर साहब ने इसके बाद लव-स्टोरी बनाने का फैसला किया। उस वक्त हर एक्टर और एक्ट्रेस पागल थे राज कपूर के साथ काम करने के लिए। मुझे याद है राजेश खन्ना और शर्मिला टैगोर ने न जाने कितने मैसेज भेजे थे राज कपूर को कि हमें अपनी फिल्म में लीजिए।’

ऋषि कपूर कहते हैं, ‘राजेश खन्ना और शर्मिला टैगोर तो कहते थे कि हम पैसे नहीं चाहते, बस आपके साथ काम करना चाहते हैं। राज कपूर साहब को किसी ने डिंपल से मिलवाया। फिल्म का नाम था- बॉबी। मैं तो था ही उसमें। फिल्म रिलीज हुई और सुपरहिट हो गई। डिंपल ने शादी कर ली और फिल्में छोड़ दीं। फिल्म रिलीज होने के बाद उसका पूरा क्रेडिट मुझे मिला। फिल्म का पूरा क्रेडिट डिंपल को जाना चाहिए क्योंकि वो फिल्म मुझे लॉन्च करने के लिए नहीं हुई थी। तो ऐसा होना ही था।’