बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना ने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया था, लेकिन आखिरी दिनों में वह काफी अकेले हो गए थे। इस दौरान अक्सर उनसे बेटी ट्विंकल खन्ना मिलने के लिए जाया करती थीं। ट्विंकल ने साल 2001 में अक्षय कुमार से शादी की थी। तब अक्षय बड़े स्टार नहीं हुआ करते थे और फिल्म इंडस्ट्री में अपने पैर जमाने का प्रयास कर रहे थे। स्ट्रगल के दिनों में अक्षय खुद राजेश खन्ना के ऑफिस में काम मांगने गए थे।
टीवी शो ‘आपकी अदालत’ में वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा ने अक्षय कुमार से सवाल पूछा था, ‘राजेश खन्ना के पास आप काम मागंने के लिए गए थे, लेकिन बिना मिले ही चले आए थे।’ इसके जवाब में अक्षय ने कहा था, ‘ऐसा बिल्कुल नहीं है। आप तो घर तोड़ने की बात कर रहे हो। मैं उनके ऑफिस में गया तो वो मुझे मिले। मेरी और उनकी करीब 15 मिनट तक मुलाकात भी हुई थी और वो उस समय फिल्म ‘जय-जय शिव शंकर’ बना रहे थे। उसमें चंकी पांडे हीरो था। उन्होंने कहा था कि बेटा अगर कोई दूसरी फिल्म मैं बनाऊंगा तो जरूर याद करूंगा।’
रजत शर्मा ने अगला सवाल पूछा था, ‘उस समय आपने नहीं सोचा था कि एक दिन उनकी बेटी से आपकी शादी हो जाएगी?’ इसके जवाब में अक्षय ने कहा था, ‘नहीं, ऐसा मैंने बिल्कुल नहीं सोचा था और ऐसा सोच भी कौन सकता है? जिसने सोचा भी होगा तो वो मेरे लिए भगवान है और उसे मेरे सामने आ जाना चाहिए। किस्मत ने मुझे वहां से यहां तक पहुंचाया है। मेहनत बहुत जरूरी है, लेकिन कई लोग मेहनत करते हैं। मेरा अनुभव है कि मैं इंडस्ट्री में स्टूडियो में कई बार जाता हूं तो कई स्मार्ट लड़के और एक्टर खड़े होते हैं। लेकिन उन्हें काम नहीं मिलता। इसलिए मैं खुद को खुशकिस्मत मानता हूं।’
उस वक्त राजेश खन्ना फिल्म ‘जय शिव शंकर’ बना रहे थे। राजेश खन्ना की फिल्म में डिंपल कपाड़िया और जितेंद्र पहले से कास्ट थे। वहीं राजेश खन्ना को एक नए चेहरे की तलाश थी। रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षय ने ये सुना तो वह मौके पर चौका मारने की कोशिश करने वहां पहुंच गए थे। अक्षय ने अपना नाम ऑडिशन की लिस्ट में लिखवा लिया था। फिर एक दिन आया जब अक्षय कुमार ने राजेश खन्ना की बड़ी बेटी ट्विंकल खन्ना से ही शादी रचाई और उन्हें अपना ससुर बना लिया था।