भारत के पहले सुपरस्टार, राजेश खन्ना की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ बहुत उतार-चढ़ाव से भरी रही। अपनी सफलता के चरम पर, उन्होंने 1973 में अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया से शादी की थी और 1980 के दशक में दोनों अलग हो गए। हालांकि, कम ही लोग जानते हैं कि राजेश खन्ना का एक्ट्रेस अनीता आडवाणी के साथ लंबे समय तक अफेयर रहा था और शादी टूटने के बाद खन्ना उनके साथ रह रहे थे। अब एक्ट्रेस ने दावा किया है कि राजेश खन्ना ने उनसे शादी भी की थी।
मेरी सहेली को दिए इंटरव्यू में अनीता ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा, “हमने गुपचुप शादी की थी, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में कोई भी इन बातों पर खुलकर बात नहीं करता। सब कहते हैं, ‘हम दोस्त हैं’ या ‘हम रिलेशनशिप में हैं’ या कुछ और। लेकिन मीडिया में पहले ही खबर आ चुकी थी कि मैं उनके साथ हूं, इसलिए हम दोनों में से किसी को भी सार्वजनिक रूप से शादी की घोषणा करने की जरूरत महसूस नहीं हुई। हमें कभी इसकी जरूरत महसूस नहीं हुई।”
अनीता ने आगे कहा, “हमारे घर में एक छोटा सा मंदिर था। मैंने एक मंगलसूत्र बनवाया था, सोने का और काले मोतियों वाला। उन्होंने मुझे वो पहनाया। फिर उन्होंने सिंदूर लगाया और कहा, ‘आज से तुम मेरी जिम्मेदारी हो।’ बस यूं ही एक रात हमारी शादी हो गई।”
इसी बातचीत में अनीता ने खुलासा किया कि राजेश के साथ उनका रिश्ता डिंपल कपाड़िया से मिलने से बहुत पहले शुरू हो गया था। “हां, मैं डिंपल कपाड़िया से पहले उनकी जिंदगी में आई थी। लेकिन उस समय हमारी शादी नहीं हुई क्योंकि मैं बहुत छोटी थी। आखिरकार, मैं जयपुर वापस आ गई।” उनके साथ अपने गहरे रिश्ते के बावजूद, अनीता ने उनके अंतिम संस्कार में शामिल न होने का दर्द बयां किया। उन्होंने दावा किया कि उन्हें राजेश खन्ना के चौथे में शामिल होने से रोक दिया गया था।”
क्यों अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हुई थीं अनीता?
अनीता ने आगे कहा, “मुझे अंदर आने से रोकने के लिए वहां बाउंसर तैनात थे, ये बात मुझे अपने दोस्तों से पता चली। जब मैंने उन्हें बताया कि मैं जाने वाली हूं, तो उन्होंने मुझे चेतावनी दी कि मुझे अंदर नहीं जाने दिया जाएगा। फिर भी, उन्होंने कहा, ‘अगर कुछ हुआ, तो हम तुम्हारे साथ हैं।’ लेकिन मैं दंग रह गई और पूछा, ‘ये सब क्यों?’ मेरे कुछ कर्मचारियों और करीबी दोस्तों ने मुझे जाने के लिए कहा, यहां तक कि सुझाव दिया कि मैं एक कैमरा लेकर जाऊं और उनकी हरकतें को रिकॉर्ड करूं। लेकिन मैंने सोचा, इतने पवित्र दिन पर मैं ऐसा कैसे कर सकती हूं? इसलिए मैं नहीं गई। मैंने एक मंदिर में अकेले ही उनके लिए चौथा रखा।”
‘कौन है तू?’, मुकेश खन्ना ने की जया बच्चन के बर्ताव की आलोचना, बोले- बिफर गई हैं, घर का भी इनका…